दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) ने बृहस्पतिवार को रजिस्ट्रार ऑफिस में अपने शिक्षक साथियों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) और अकादमिक परिषद (एसी) के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। दिल्ली विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली सबसे अहम इन संस्थाओं के चुनाव आगामी 12 फरवरी को होने हैं। दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) द्वारा एसी और ईसी चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ डीयू के विभिन्न विभागों व कॉलेजों के 50 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।
डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने कहा, “जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता एडहॉक शिक्षकों का समायोजन, स्थायीकरण कराना है।” उन्होंने चिंता जताई कि पिछले एक दशक से ज्यादा से स्थायी नियुक्ति न होने से हर महीने एडहॉक शिक्षकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहां पहले एडहॉक शिक्षकों की संख्या 4500 थीं आज लगभग 6 हजार हो गई है।
डॉ. सुमन ने कहा कि उनके एजेंडे में एडहॉक शिक्षकों का समायोजन और स्थायीकरण के अलावा शिक्षकों की टाइम बाउंड पदोन्नति ,महिला शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश ,बिना पीएचडी शिक्षकों को एसोसिएट प्रोफेसर बनाना, 5 दिसम्बर 2019 का शिक्षा मंत्रालय के सकरुलर को लागू कराना, पुरानी पेंशन की वापसी कराना, ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों को जल्द भरवाना, शिक्षकों से की जा रही रिकवरी पर रोक, कॉलेजों में प्रोफेसर के प्रमोशन शुरू करना है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस