Samachar Nama
×

नोकिया 8.1 (X7) हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च 10 दिसंबर को आएगा भारत में

जयपुर। HMD ग्लोबल के सब ब्रांड नोकिया ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन नोकिया 8.1 इंटरनेशनल मार्किट में लॉन्च करदिया हैं। यह स्मार्टफ़ोन 10 दिसंबर को भारत मे लॉन्च हो सकता हैं। तो फिर आईये जानते हैं की क्या ख़ास है इस फ़ोन में। नोकिया के इस स्मार्टफ़ोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस नौच वाली
नोकिया 8.1 (X7) हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च 10 दिसंबर को आएगा भारत में

जयपुर। HMD ग्लोबल के सब ब्रांड नोकिया ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन नोकिया 8.1 इंटरनेशनल मार्किट में लॉन्च करदिया हैं। यह स्मार्टफ़ोन 10 दिसंबर को भारत मे लॉन्च हो सकता हैं। तो फिर आईये जानते हैं की क्या ख़ास है इस फ़ोन में।

नोकिया के इस स्मार्टफ़ोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस नौच वाली स्क्रीन दी गयी हैं जो की काफी अच्छे कलर्स देती हैं। इस फ़ोन की बॉडी की बात की जाये तो इस फ़ोन के फ्रंट और बैक दोनों में ग्लास दिया गया हैं और बीच की बॉडी एल्युमीनियम की दी गयी हैं इस वजह से यह स्मार्टफ़ोन हाथ में अच्छा फील देता है।

नोकिया 8.1 (X7) हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च 10 दिसंबर को आएगा भारत में

यह स्मार्टफ़ोन गूगल के एंड्राइड वन के साथ आता हैं जिस वजह से इस फ़ोन में लेटेस्ट एंड्राइड अपडेट आयेंगे। नोकिया 8.1 एंड्राइड 9.0 पाई के साथ आता हैं। इस फ़ोन को पॉवर करता हैं स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर जो की अप्पर मिड रेंज प्रोसेसर और यह स्मार्टफ़ोन इसी वजह से नोर्मल काम के अलावा गेमिंग का भी मज़ा देने में सक्षम हैं।

नोकिया 8.1 (X7) हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च 10 दिसंबर को आएगा भारत में

नोकिया 8.1 4/6 जीबी RAM के अलावा 64/128 जीबी की स्टोरेज के साथ आता हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में 3500 mAH की बड़ी बैटरी आती हैं फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जो की काफी अच्छी बात हैं। इस फ़ोन में सिक्यूरिटी के लिहाज से फ़ोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं और इसी के साथ फेस अनलॉक का भी आप्शन हैं।

नोकिया 8.1 (X7) हुआ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च 10 दिसंबर को आएगा भारत में

कैमरा के हिसाब से इस फ़ोन के बैक में 12+13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया हैं और उसी के साथ इस फ़ोन में 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मोजूद हैं। इस फ़ोन की कीमत और कहा मिलेगा इसका खुलासा अभी नही हुआ हैं लेकिन यह स्मार्टफ़ोन भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च होगा और तभी इन सब बातो का पता चलेगा।

Share this story