अकसर हम अपने पार्टनर की हर इच्छा पूरी करने का वादा करते हैं मगर उसे पूरा नहीं कर पाते हैं । कुछ ऐसा ही आज हम आपको कुछ बताने जा रहे हैं । यदि पुरूष किसी महिला की कोई इच्छा पूरी नहीं करता है तो वह उससे नाराज हो जाती है और रिश्ता खराब होने लगता हैं ।
बता दें कि अकसर लड़कियों का मन करता है कि उनका ब्वॉयफ्रेंड कभी उन्हें किसी सप्राइज डेट पर लेकर जाए या उन्हें कोई गिफ्ट दे। मगर आपको पता होगा कि लड़के कितने लापरवाह होते हैं जिसके चलते वह डेट आदि को भूल जाते हैं ।
गर्लफ्रेंड की चाहत हाेती हैं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उनको किसी खास मौके पर फूल दे और उनसे रोमांटिक बाते करें । इसके अलावा उनको घूमाने के लिए आउटिंग, पिकनिक या लॉग ड्राइव पर ले जाए मगर लड़के ऐसा नहीं कर पाते हैं ।
अकसर लड़कियों का सोचना होता है कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उनको कभी कभी बाहर खाना खाने के लिए ले जाए मगर लड़के ऐसा भी नहीं कर पाते हैं ।
बता दें कि, लड़कियों काे अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ शॉपिंग करना पंसद होता हैं। मगर लड़के इसको भी करने में नाकाम हो जाते हैं । जिससे लड़की का दिल टूट जाता है।
ज्यादातर लड़कियाें की चाहत होती है कि उनका बॉयफ्रेंड उनका हाथ थाम कर चले मगर लड़के इसमें कोई रूची नहीं रखते हैं । जिसके कारण लड़कियों की यह ख्वाहिश भी अधूरी रह जाती है।