Samachar Nama
×

अब पुराने साइकिल टायर को बदलने की जरूरत नही होगी, नई तकनीक से बदलेगी टायर की स्किन

जयपुर। आमतौर पर साइकिल के टायर घिसने पर हम नए टायर लगवा देते हैं ताकि सड़क पर स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक घर्षण उसे मिल पाए। इसके साथ ही कई बार पंक्चर हो जाने पर भी टायर के कट जाने की नौबत भी आ जाती है। इन सभी समस्याओं से आपको मुक्ति दिलाने के
अब पुराने साइकिल टायर को बदलने की जरूरत नही होगी, नई तकनीक से बदलेगी टायर की स्किन

जयपुर। आमतौर पर साइकिल के टायर घिसने पर हम नए टायर लगवा देते हैं ताकि सड़क पर स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक घर्षण उसे मिल पाए। इसके साथ ही कई बार पंक्चर हो जाने पर भी टायर के कट जाने की नौबत भी आ जाती है। इन सभी समस्याओं से आपको मुक्ति दिलाने के लिए हाल ही में एक नई तकनीक विकसित की गई है। यह तकनीक सांप की कैंचुली बदलने की अदा पर आधारित है।अब पुराने साइकिल टायर को बदलने की जरूरत नही होगी, नई तकनीक से बदलेगी टायर की स्किन

इसे भी पढ़ लीजिए:- चेहरा चमकाने वाला फेसवॉश सेहत के साथ पर्यावरण को लगा रहा…

जी हां, जिस तरह सांप को कैंचुली बदलकर नया रूप मिल जाता है उसी तरह आपकी साइकिल के टायर को भी अब नई स्किन पहनाकर एक नया रूप दिया जा सकेगा। यूरोपियन देश नॉर्वे की एक स्टार्टअप कम्पनी reTyre ने हाल ही में एक ऐसी टायर स्किन ईजाद की है जिसके द्वारा किसी भी साइकिल के पुराने टायर को नए टायर में बदला जा सकेगा।

इसे भी पढ़ लीजिए:- आईआईटी के छात्रों का बनाया यह ऐप बताएगा आपका हाल-ए-दिल, रखेगा…अब पुराने साइकिल टायर को बदलने की जरूरत नही होगी, नई तकनीक से बदलेगी टायर की स्किन

कम्पनी की माने तो इस टायर स्किन को विशेष तौर पर कई अलग-अलग तरह की सड़कों तथा मौसम में काम करने लायक बनाया गया है। इस तरह की स्किन लगाकर बिना टायर बदले भी उसकी ग्रिप को अच्छा बनाया जा सकेगा। साथ ही यह स्किन लगाने का काम भी बिना किसी टूल के महज कुछ ही सैकेंडों में साइकिल पर लगाया जा सकता है। चालक को टायर के रिम और सामने की ओर इस स्किन को लगा कर जिप करना होगा और फट से नया टायर आपके सामने होगा।अब पुराने साइकिल टायर को बदलने की जरूरत नही होगी, नई तकनीक से बदलेगी टायर की स्किन

Share this story