Samachar Nama
×

Realme C3 का नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ, इतनी है कीमत

जयपुर। रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme C3 का एक नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम वोल्केनो ग्रे है। यानि ये फोन ज्वालमुखी से निकलने वाले लावा के कलर का दिखता है। बता दें कि रियलमी को मूल रूप से इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। फोन की
Realme C3 का नया कलर वेरिएंट भारत में  लॉन्च हुआ, इतनी है कीमत

जयपुर। रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme C3 का एक नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम वोल्केनो ग्रे है। यानि ये फोन ज्वालमुखी से निकलने वाले लावा के कलर का दिखता है। बता दें कि रियलमी को मूल रूप से इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत में कोई फर्क नहीं है। और फीचर्स भी पहले के समान है।Realme C3 का नया कलर वेरिएंट भारत में  लॉन्च हुआ, इतनी है कीमत
रियमली सी 3 की कीमत और उपलब्धता
Realme C3 Volcano Grey कलर वेरिएंट की कीमत इसके अन्य कलर वेरिएंट के ही समान है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 3GB + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रूपये है। और 4GB + 64B स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रूपये है। आप इसे फ्लिपकार्ट और Realme India वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।Realme C3 का नया कलर वेरिएंट भारत में  लॉन्च हुआ, इतनी है कीमत
Realme C3 के फीचर्स
यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.5 इंच का एक एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिज्यूलॉशन 720×1,600 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड़ 10 पर काम करता है। फोन में आपको MediaTek Helio G70 SoC प्रोसेसर मिल जायेगा। इसे 4GB रेम तक जोड़ा गया है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।Realme C3 का नया कलर वेरिएंट भारत में  लॉन्च हुआ, इतनी है कीमत फोन में पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसके अलावा फोन में पीछे दो कैमरे दिये गये हैं जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और एक कैमरा 2 मेगपिक्सल का है। सेल्फी के लि फोन में 5 मे​गापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर्स मौजूद हैं।Realme C3 का नया कलर वेरिएंट भारत में  लॉन्च हुआ, इतनी है कीमत

Share this story