Samachar Nama
×

नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

शादी के बाद १.दोनों एक दूसरे का सम्मान करेंगे २.आजादी का ख्याल रखेंगे ,३ इच्छाओं का पालन करेंगे , ४.जिम्मेदारियां बराबर बाटेंगे ५.एक दूसरे की फिटनेस का ध्यान रखेंगे ६.बराबरी का हक़ ७. मिलकर घर का खर्चा चलाएंगे। यह सात वचन अब हर कपल्स के नए साथ वचन होंगे।
नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

 

जयपुर । आज कल रिश्ता निभाना बहुत ही मुश्किल हो गया है रिश्ता कोई सा भी आज उसके मायने बदल गए हैं । खास कर कपल्स के बीच का रिश्ता । एक समय था जहां बीवियाँ घर का सारा काम देखती थी और पति बाहर का । किस का क्या लें दें क्या खराब हो जाना , क्या सही करना , खाना समय पर बनना , कौनसा काम कब होना है , किस के यहाँ क्या जाना है , घर मेन कब क्या लाना है , कितना पैसा कैसे बचाना हर चीज़ को महिलाएं देखती थी । पुरुष कैसे पैसा लाना है घर का ख़रच कैसे चलना है , जरूरतों को कैसे पूरा करना है , रिश्तेदारी नातेदारी सब कुछ पुरुष देखते थे ।नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

पर आज जमाना बदल गया है आज महिलाओं को भी पूरा हक़ है की वह अपनी जिनदगी को खुल कर जिये अपने आपको इंडिपेंडेंट बनाए । ऐसे में रिश्तों के मायने भी बदल गए हैं । पहले लोग शादी के वक्त  वचन यही ही लेते थे की कौन किस तरह से रहेगा किस तरह से एक दूसरे का साथ देगा । अब समय बदल गया है और समय की जरूरत भी बदल गई है । ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नए जमाने के नए वचन ।नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

पहला वचन :- आजकल लड़का-लड़की दोनों वर्किंग होते हैं ऐसे में घर के काम की जिम्मेदारी सिर्फ एक पर क्यों। ऐसे में दोनों को एक-दूसरे को यह वचन देना चाहिए कि वो घर के सारे काम मिल-बांटकर करेंगे।

दूसरा वचन :- शादी के बाद कपल्स अक्सर कपल्स एक-दूसरे के दोस्तों को लेकर आपस में झगड़ बैठते हैं, जोकि रिश्ते को खराब करता है। हर किसी को हक है कि अपने दोस्तों के साथ समय बिताएं ऐसे में आपको एक-दूसरे से वादा करना चाहिए कि आप एक-दूसरे के दोस्तों की रिस्पेक्ट करेंगे।नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

तीसरा वचन :- कई बार एक पार्टनर फूडी तो दूसरा फिटनेस कॉन्शियस होता है लेकिन हैल्दी लाइफस्टाइल तो दोनों के लिए बेहतर है।इतना ही नही आज कल बीमारियाँ भी बहुत ज्यादा फैल रही है ऐसे में दोनों  को एक दूसरे की सेहत का ख्याल रखना और भी जरूरी है ।  ऐसे में यहां आप दोनों को संतुलन बनाना होगा। इसके लिए एक साथ जॉगिंग, वाक व एक्सरसाइज करें, जो सेहत के साथ आपकी मैरिड लाइफ को भी हेल्दी बनाए रखेगी।नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

चौथा वचन :- शादी की शुरूआत में तो कपल्स लविंग, केयरिंग और शेयरिंग होते हैं लेकिन कुछ समय बाद सबकुछ बदल जाता है। घर और ऑफिस की जिम्मेदारी कपल्स को चिड़चिड़ा बना देती है। ऐसे में जरूरी कि आप दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और उसका सम्मान करें।

पांचवा वचन :- न्यूली मैरिड कपल्स अक्सर अपने पसंद-नापसंद दूसरे पर थोप देते हैं। मगर आप दोनों इंडिपेंडेंट हो, वर्किंग हो, फिर अपनी मर्जी चलाना सही नहीं है। ध्यान रखें कि कुछ भी करने या कहने से पहले पार्टनर की राय जान लें।नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

छठा वचन :- एक दूसरे को उनकी आजादी भरपूर मिले इसका ख्याल रखेंगे । एक दूसरे को पर्सनल स्पेस जरूर देंगे ताकि लड़ाई झगड़ा कम हो और साथ ही दोनों को अपनी जिनदी अपने ढंग से जीने का मौका मिले बंधीशों में नही रहे । जैसे पहनने की आजादी , कहने की आजादी , आने जाने की आजादी ।

सातवा और आखरी वचन :- अगर दोनों पार्टनर वर्किंग है तो खर्चे की जिम्मेदारी भी आपस में बांट लें क्योंकि यह गृहस्थी आप दोनों की है, सिर्फ पति या पत्नी की नहीं। ऐसे में घर खर्च से लेकर इंवेस्टमेंट और सेविंग्स की जिम्मेदारी आपस में बांट लें।दोनों मिल कर घर की जिम्मेदारियों का बोझ उठाए ।नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

 

शादी के बाद १.दोनों एक दूसरे का सम्मान करेंगे २.आजादी का ख्याल रखेंगे ,३ इच्छाओं का पालन करेंगे , ४.जिम्मेदारियां बराबर बाटेंगे ५.एक दूसरे की फिटनेस का ध्यान रखेंगे ६.बराबरी का हक़ ७. मिलकर घर का खर्चा चलाएंगे। यह सात वचन अब हर कपल्स के नए साथ वचन होंगे। नए जमाने के नए 7 वचन जो मिलकर लेंगे अब नए कपल्स

Share this story