Samachar Nama
×

प्रेग्नेंसी के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान कभी न दें ढील

डिलिवरी डेट नजदीक होने पर अत्यधिक डिस्चार्ज हो तो इसका मतलब है कि वॉटर बैग फट चुका है और तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत है। लेकिन अगर यही डिस्चार्ज डिलिवरी से 3-7 हफ्ते पहले होने लगे तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलें।
प्रेग्नेंसी के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान कभी न दें ढील

जयपुर । माँ बनना इस दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है । यह बात एक महिला ही समझ सकती है । पर यह समय सबसे ज्यादा मुश्किल भरा भी होता है । जब कोई महिला माँ बनती है तो उसको पूरे 9 महीने कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । प्रेग्नेंसी के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान कभी न दें ढील
पर कई महिलाएं इन 9 महीनों में होने वाली गंभोईर परेशानिओयोन को समझ नही पाती है और उनको इसका काफी गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है । आज हम आपको बताने झा रहे हैं की ऐसे ,में आप किन बातियों पर सजग रहे । किन बातों को बहुत ज्क्यादक गंभीरता से लेने की बहुत ज्यादा जरूरत है । प्रेग्नेंसी के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान कभी न दें ढील
यदि युतरस्क में मोवमेंट फिल नही हो0 रहा आई तो आपको चिंता केरने की बहुत ज्यादा जरूरत है । ऐसे समय में अप एक ग्लास जूस पीईएन और फिर देखें ई बच्चे का मोवमेंट हो रहा है की नहीं यदि तब भी आपको कुछ भी महसूस नही हो रहा है तो तुररान्त डॉक्टर्स से संपर्क करने की जरूरत है ।प्रेग्नेंसी के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान कभी न दें ढील
गर्भावस्था में ब्लीडिंग होना शी नही है यदि आपको जरा सा भी लग रहा है की आपको ब्लीडिंग हो रही है खास कर तीन महीनोप्न के समय में तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर्ण की9 जरूरत है । ब्लीडिंग अगर दूसरे या तीसरे ट्राइमेस्टर में हो तो इसका मतलब है कि प्लेसेन्टा फट गया है। लेकिन यह भी समझने की जरूरत है कि पहले तीन महीनों में गर्भवस्था में थोड़ी-बहुत स्पॉटिंग होती रहती है। प्रेग्नेंसी के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान कभी न दें ढील
डिलिवरी डेट नजदीक होने पर अत्यधिक डिस्चार्ज हो तो इसका मतलब है कि वॉटर बैग फट चुका है और तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत है। लेकिन अगर यही डिस्चार्ज डिलिवरी से 3-7 हफ्ते पहले होने लगे तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलें।

डिलिवरी डेट नजदीक होने पर अत्यधिक डिस्चार्ज हो तो इसका मतलब है कि वॉटर बैग फट चुका है और तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की जरूरत है। लेकिन अगर यही डिस्चार्ज डिलिवरी से 3-7 हफ्ते पहले होने लगे तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलें। प्रेग्नेंसी के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान कभी न दें ढील

Share this story