Samachar Nama
×

स्किन कैंसर को दर्शाते हैं शरीर के ये संकेत

गर्दन, माथे, गाल और आंखों के आसपास अचानक जलन होने लगती है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। स्किन में कई तरह से बदलाव होने लगते हैं। जैसे आपके शरीर पर कई बर्थ मार्क है और उसका आकार बढ़ने लगे, वहां खुजली होने लगे तो स्किन कैंसर होने का संकेत हो सकता है। आपकी स्किन पर तिल है और उसका अचानक से शेप और रंग बदल रहा है, इसके अलावा उसके आस-पास की स्किन में भी बदलाव हो रहे हैं तो स्किन की जांच करा लेनी चाहिए।
स्किन कैंसर को दर्शाते हैं शरीर के ये संकेत

जयपुर । कैंसर यह एक बहुत ही घातक बीमारी का नाम है । यह बीमारी ना जाने कितने लोगों की जान ले चुकी है , इसका नाम सुन कर हो लोग घबरा जाते हैं और जिसको यह बीमारी हो वह तो इसके बारे में सुन कर ही अपने जीने की उम्मीद छोड़ देता है । यह कई तरह का होता है जो की किसी को भी हो सकता है । हल में जो कैंसर सबसे ज्यादा फैल रहा है वह है स्किन कैंसर ।स्किन कैंसर को दर्शाते हैं शरीर के ये संकेत

जिस तरह की आज आबो हवा हो चुकी है उसके चलते लोगों को स्किन कैंसर होना कोई बड़ी बात नही है लोग यदि धूप में भी निकले तो भी उनको कैंसर हो सकता है । आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं इसके लक्षणों के बारे में । दरअसल इसके लक्षण बहुत ही सामान्य होते हैं जिनको लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं और उनको इस बीमारी का पता उस वक्त चलता है जब बहुत ज्यादा देर हो चुकी होती है । आइये जानते हाईउन इसके कुछ बहुत ही खास लक्षणों के बारे में जिन पर हमको ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ।

स्किन कैंसर को दर्शाते हैं शरीर के ये संकेत

  • गर्दन, माथे, गाल और आंखों के आसपास अचानक जलन होने लगती है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस तरह से जलन होना स्किन कैंसर होने का लक्षण हो सकता है।
  • यदि आपकी स्किन पर दाग-धब्बे पड़ गए और लगातार बने हुए हैं। चार या पांच हफ्ते से ज्यादा समय के बाद ये ठीक नहीं हो रहें हैं तो यह स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है।स्किन कैंसर को दर्शाते हैं शरीर के ये संकेत
  • स्किन में कई तरह से बदलाव होने लगते हैं। जैसे आपके शरीर पर कई बर्थ मार्क है और उसका आकार बढ़ने लगे, वहां खुजली होने लगे तो स्किन कैंसर होने का संकेत हो सकता है।
  • आपकी स्किन पर तिल है और उसका अचानक से शेप और रंग बदल रहा है, इसके अलावा उसके आस-पास की स्किन में भी बदलाव हो रहे हैं तो स्किन की जांच करा लेनी चाहिए।स्किन कैंसर को दर्शाते हैं शरीर के ये संकेत
  • अगर आपके चेहरे के पिंपल का आकार बढ़ता जा रहा है और उसका रंग भी बदल रहा है, तो स्किन कैंसर होने की आशंका हो सकती है।
  • एक्जिमा यानी खाज भी स्किन कैंसर का लक्षण हो सकता है। खासतौर पर अगर यह समस्या कोहनी, हथेली या घुटनों पर दिखे तो इसे लेकर लापरवाही न बरतें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।स्किन कैंसर को दर्शाते हैं शरीर के ये संकेत
  • अगर आपको धूप में रहने पर खुजली होने लगती है तो स्किन कैंसर का लक्षण हो सकता है।
गर्दन, माथे, गाल और आंखों के आसपास अचानक जलन होने लगती है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। स्किन में कई तरह से बदलाव होने लगते हैं। जैसे आपके शरीर पर कई बर्थ मार्क है और उसका आकार बढ़ने लगे, वहां खुजली होने लगे तो स्किन कैंसर होने का संकेत हो सकता है। आपकी स्किन पर तिल है और उसका अचानक से शेप और रंग बदल रहा है, इसके अलावा उसके आस-पास की स्किन में भी बदलाव हो रहे हैं तो स्किन की जांच करा लेनी चाहिए। स्किन कैंसर को दर्शाते हैं शरीर के ये संकेत

Share this story