Samachar Nama
×

यह आयुर्वेदिक नुस्खा कर देगा आपकी बंद नसों की परेशानी का निदान

दालचीनी पाउडर - 1 ग्रामसाबुत काली मिर्च- 5 ग्रामतेजपत्ता- 5 ग्राममगज सीड्स- 5 ग्राममिश्री- 5 ग्राम अखरोट गिरी- 5 ग्रामअलसी के बीज- 5 ग्राम । सभी सामाग्रियों की मिक्सी में डालकर बिल्कुल बारीक पीस लें। अब इस चूर्ण को 10 बराबर भाग में बांट लें। रोजाना सुबह खाली पेट इसकी 1 हिस्सा का सेवन करें । इसका सेवन करने के 1 घंटे बाद कुछ भी न खाएं , इससे आपकी सारी बंद नासी खुल जाएगी ।
यह आयुर्वेदिक नुस्खा कर देगा आपकी बंद नसों की परेशानी का निदान

जयपुर । आज कल की जीवन शेली जिस तरह की हमारी हो चली है उसके चलते हमारा बीमार होना बहुत ही आम बात हो चली है । पर यही ही जीवन शेली हमको कुछ  इसी बीमारियाँ भी दे देती है जिसका हमको बहुत ज्यादा बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है और वह होता है की हमको सारा जीवन बिस्तर पर दूसरों के सहारे बिताना पड़ता है ।यह आयुर्वेदिक नुस्खा कर देगा आपकी बंद नसों की परेशानी का निदान

हम आज कल सारा सारा दिन एक ही जगह बैठ कर काम करते हैं , जिस के कारण हमरे शरीर में खून के प्रवाह पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है कभी खून का प्रवाह बंद होने लगता है तो कहीं पर उसमें दबाव पड़ने पर वह कम हो जाता है । ज़्यादातर इसमें हाम्रा खापान भी पूरी तरह सहायक बनता है जिसके कारण हमको नसों में ब्लोकेज की परेशानी आ जाती है । यही ब्लोकेज स्लिपडिस्क , दिल के दौरे जैसी हालत का जिम्मेदार होता है ।यह आयुर्वेदिक नुस्खा कर देगा आपकी बंद नसों की परेशानी का निदान

ऐसे में आज हम आपको इस परेशानी से हमेशा के लिए दूरी बनाए रखने का बहुत ही आसान सा उपाय बताने जा रहे हैं जो की हमारे शरीर को कभी भी नसों में ब्लोकेज नही आने देगा और साथ ही हम हमारी सेहत भी अच्छी रखेगा । आइये जानते हैं क्या है वह उपाय ।यह आयुर्वेदिक नुस्खा कर देगा आपकी बंद नसों की परेशानी का निदान

दालचीनी पाउडर – 1 ग्राम
साबुत काली मिर्च- 5 ग्राम
तेजपत्‍ता- 5 ग्राम
मगज सीड्स- 5 ग्राम
मिश्री- 5 ग्राम
अखरोट गिरी- 5 ग्राम
अलसी के बीज- 5 ग्रामयह आयुर्वेदिक नुस्खा कर देगा आपकी बंद नसों की परेशानी का निदान

सभी सामाग्रियों की मिक्सी में डालकर बिल्कुल बारीक पीस लें। अब इस चूर्ण को 10 बराबर भाग में बांट लें। रोजाना सुबह खाली पेट इसकी 1 हिस्सा का सेवन करें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे लेने के 1 घंटे तक आप कुछ ना खाएं। इस चूर्ण का सेवन करने से शरीर की बंद नसें कुछ ही दिनों में खुल जाएंगी।

दालचीनी पाउडर - 1 ग्रामसाबुत काली मिर्च- 5 ग्रामतेजपत्‍ता- 5 ग्राममगज सीड्स- 5 ग्राममिश्री- 5 ग्राम अखरोट गिरी- 5 ग्रामअलसी के बीज- 5 ग्राम । सभी सामाग्रियों की मिक्सी में डालकर बिल्कुल बारीक पीस लें। अब इस चूर्ण को 10 बराबर भाग में बांट लें। रोजाना सुबह खाली पेट इसकी 1 हिस्सा का सेवन करें । इसका सेवन करने के 1 घंटे बाद कुछ भी न खाएं , इससे आपकी सारी बंद नासी खुल जाएगी । यह आयुर्वेदिक नुस्खा कर देगा आपकी बंद नसों की परेशानी का निदान

Share this story