Samachar Nama
×

ध्यान रहें इस बात का कभी न रखें रसोई में दवाइयों को

जयपुर । कभी घर में कुछ ऐसी परिस्थिति बनती हैं जब घर में एक साथ सारी परेशानी आने लगती है। कभी कभी घर में बीमारियां ऐसा डेरा डाल कर बैठ जाती है जो घर से जाने का नाम नहीं लेती जिससे घर के सदस्य एक के बाद एक बिमार होते रहते हैं। जब घर में
ध्यान रहें इस बात का कभी न रखें रसोई में दवाइयों को

जयपुर । कभी घर में कुछ ऐसी परिस्थिति बनती हैं जब घर में एक साथ सारी परेशानी आने लगती है। कभी कभी घर में बीमारियां ऐसा डेरा डाल कर बैठ जाती है जो घर से जाने का नाम नहीं लेती जिससे घर के सदस्य एक के बाद एक बिमार होते रहते हैं। जब घर में ऐसी परिस्थिति बनती है तब मन में कई नकारात्मक विचार आते हैं। अगर परिवार का कोई न कोई सदस्य अक्सर बीमार रहता है तो इसके पीछे एक कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ जाना भी हो सकता है। ऐसे में वास्तु के कुछ आसान से उपाय करने से इस परेशानी से बाहर निकला जा सकता हैं, इन उपायो को अपनाकर हम आसानी से अपने को ओर अपनों के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख सकते हैं।

ध्यान रहें इस बात का कभी न रखें रसोई में दवाइयों को

  • घर में कभी कभी हवन करना आवश्यक है। हवन के धूएं से घर में मौजूद हर प्रकार के वास्तु दोषों से निजात मिलता है।
  • घर में अगर कोई बीमार है तो उसके कमरे को हमेशा साफ रखें। इसके साथ ही सोते समय इस बात का धअयान रखें की रोगी का पांव घर के गेट, दरवाजे या शौचालय की ओर न हों।

ध्यान रहें इस बात का कभी न रखें रसोई में दवाइयों को

  • इस बात का भी ध्यान रखें की बेड के ऊपर कोई बीम नहीं होना चाहिए अगर बेड के ऊपर बीम है तो बेड को वहां से हटा दें।
  • अगर लम्बे समय के कोई बीमार चल रहा है तो कोशिश करें की रोगी के कमरे को बदल ने की।
  • घर में इस बात का ध्यान रखें की रसोई में कभी भी दवाई न रखें।
  • अगर घर के किसी कोने में हमेशा अंधेरा रहता है तो उस जगह पर नियमित गंगाजल का छिड़काव करें।

Share this story