Samachar Nama
×

डेटिंग के बाद कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता

जयपुर, जब किसी के साथ पहली डेट पर जाते हैं तो वह अनुभव बेहद रोमांचक होते हैं। इस दौरान हमें एक अजीब सी बैचेनी व आनंद का अनुभव होता हैं। लेकिन अगर आपकी पहली डेट सही रही है, तो आगे भी दोबारा होनें के चांसेज हैं। साथ आपके संबंध लंबे समय तक रह सकते हैं।
डेटिंग के बाद कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता

जयपुर, जब किसी के साथ पहली डेट पर जाते हैं तो वह अनुभव बेहद रोमांचक होते हैं।  इस दौरान हमें एक अजीब सी बैचेनी व आनंद का अनुभव होता हैं। लेकिन अगर आपकी पहली डेट सही रही है, तो आगे भी दोबारा होनें के चांसेज हैं। साथ आपके संबंध लंबे समय तक रह सकते हैं। पर आपको डेट के बाद कई सारे काम योजना के अनुरूप करने होंगे। आज हम आपको बता रहें है डेट के बाद किस तरह से अपने पार्टनर के साथ व्यवाहर करना चाहिए।डेटिंग के बाद कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता

फोन पर करे बात

यदि आपको लगता है कि इस इंसान के साथ आगे भी डेट पर जा सकते हैं तो एक दूसरे से फोन नम्बरों का लेन-देन कर लेना चाहिए। साथ उनका ई मेल भी पता कर ले। क्योंकि कई बार फोन पर बात करना बहुत मुश्किल होता हैं। ऐसे में शब्दों के माध्यम से हम किसी को कोई बात कह सकते हैं। जिस डेट पर आप गए हैं। उसका एक छोटा सा “धन्यवाद” संदेश भेजें । और उनको बताए कि डेट पर आपका अनुभव कैसा रहा ।डेटिंग के बाद कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता

बनाए रखे धेर्य

डेट पर जाने के बाद महिला मित्र को फोन करने में थोड़ा इंतजार करे। क्योंकि इसमे टाईमिंग बहुत ज़रूरी है। इसमे कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। वहीं नए दोस्त के सात बातचीत का अंदाज हल्का रखें, और बात को इस तरह से समाप्त करे की आगे से फिर मौका मिल सके। हालांकि महिलाओं पर भी यह लागू होता हैं.डेटिंग के बाद कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता

वह भी अपने पुरूष मित्र के कॉल का इंतजार कर सकती हैं। जब आपके मित्र का फोन आए तो इस उनसे बात करने मतलब अपनी और से बात कहने के लिए तैयार रहे। उन्हें ऐसा नहीं लगना चाहिए की आप उनकी आवाज सुनने के लिए तड़प रहे हैं। काफी हद तक इन मामलों में बात बिगड़ती हुई नजर आई हैं।

Share this story