Samachar Nama
×

नेपोटिज्म को लेकर फिर से बोले करण जौहर…

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक बार फिर से नेपोटिज्म जैसे विवादित मुद्दे को चिंगारी दी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों भाई—भतीजावाद को लेकर काफी बहस हुई थी। लेकिन अब लगता है कि करण इस बहस को जारी रखना चाहते हैं। बीते दिन करण जौहर और शाहरूख खान अपनी निर्माण फिल्म
नेपोटिज्म को लेकर फिर से बोले करण जौहर…

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने एक बार फिर से नेपोटिज्म जैसे विवादित मुद्दे को चिंगारी दी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों भाई—भतीजावाद को लेकर काफी बहस हुई थी। लेकिन अब लगता है कि करण इस बहस को जारी रखना चाहते हैं।

बीते दिन करण जौहर और शाहरूख खान अपनी निर्माण फिल्म इत्तेफाक के प्रमोशन इवेंट में इस बहस को फिर से हवा दी। आईएएनएस के अनुसार करण ने कहा कि, शाहरुख खान (नॉन नेपोटिस्‍ट‍िक) और वह ( परिवारवाद का अगुआ) इस इंडस्‍ट्री में कए साथ काम कर सकते हैं।

करण जौहर ने आईएएनएस को बताया, ‘मैं आज यह कहना चाहुंगा कि इस प्‍लेटफॉर्म पर दो लोग परिवारवाद से दूर यानी शाहरुख खान और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और बाकी हम जैसे सोनाक्षी सिन्‍हा जो दिग्‍गज एक्‍टर शतृघ्‍न सिन्‍हा की बेटी हैं, और अक्षय खन्ना जो विनोद खन्ना के बेटे हैं, अभय और कपिल चोपड़ा, जो दिवंगत फिल्‍ममेकर रवि चोपड़ा के बेटै हैं, हम सब परिवारवाद के ब्रांड एम्‍बेस्‍डर हैं। यहां इस मंच पर हम सब एक साथ खड़े हैं और इससे यह साफ है कि यहां किस हद तक बराबरी है।’

फिल्म इत्तेफाक का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और शाहरूख खान की रेड चिली इंटरटेनमेंट बैनर तले किया गया है। मुंबई में इस फिल्म का प्रमोशन इवेंट सोमवार को किया गया। जिस दौरान फिल्म के कलाकार सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना मौजूद रहें।

इसी साल हुए आईफा अवॉर्ड में करण जौहर, सैफ अली खान और वरूण धवन ने नेपोटिज्म रॉक कर मजाक बनाया था। उस समय ऐसी खबरें थी कि तीनों ने कंगना पर तंज किया था। हालांकि बाद में तीनों ने माफी मांगी थी।

Share this story