Samachar Nama
×

मामूली नेहा से सफल नेहा कक्कड़ बनाने में, इनका रहा बड़ा हाथ

बॉलीबूड की मशहुर सिंगर नेहा कक्कड़ जो आज हर जगह अपनी सुरीली आवाज से छाप छोड़ चुकी है। नेहा कक्कड़ का नाम आज पूरे बॉलीवुड की सफल सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है। हालांकि नेहा के लिए बॉलीबुड में अपनी पहचान बनाने का सफर आसान तो नहीं रहा है। ऋषिकेश के बाद दिल्ली
मामूली नेहा से सफल नेहा कक्कड़ बनाने में, इनका रहा बड़ा हाथ

बॉलीबूड की मशहुर सिंगर नेहा कक्कड़ जो आज हर जगह अपनी सुरीली आवाज से छाप छोड़ चुकी है। नेहा कक्कड़ का नाम आज पूरे बॉलीवुड की सफल सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है। हालांकि नेहा के लिए बॉलीबुड में अपनी पहचान बनाने का सफर आसान तो नहीं रहा है। ऋषिकेश के बाद दिल्ली और दिल्ली के बाद मुंबई में नेहा कक्कड़ ने अपनी गायिकी में एक मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है।मामूली नेहा से सफल नेहा कक्कड़ बनाने में, इनका रहा बड़ा हाथ एक लाइव शो के दौरान नेहा ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी सफलता के पीछे किसका हाथ है और किस तरह से वह एक सफल सिंगर बनी। बात उस समय की है जब नेहा कक्कड़ टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में जज की भूमिका अदा कर रही थीं। मामूली नेहा से सफल नेहा कक्कड़ बनाने में, इनका रहा बड़ा हाथजिसमे एक दिन नेहा के भाई टोनी और बहन सोनू शो का हिस्सा बने थे। सोनू और टोनी को देखकर नेहा काफी भावुक हो गई थीं। इतना ही नहीं टोनी कक्कड़ की आंखों से भी आंसू झलक पड़े थे। नेहा ने तब अपनी बचपन की कहानी सुनाते हुए बताया की उन्होने चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। मामूली नेहा से सफल नेहा कक्कड़ बनाने में, इनका रहा बड़ा हाथनेहा का परिवार म्यूजिक से कोई ताल्लुक नहीं रखता था। सोनू कक्कड़ ही उनके घर की पहली सिंगर थीं और नेहा ने कहा कि “यह नहीं होती तो शायद आज मैं सिंगर नहीं होती। आज में जो कुछ भी हूं सोनू दीदी की वजह से ही हूं सोनू और टोनी मेरी जान हैं। तो उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ का ही है।मामूली नेहा से सफल नेहा कक्कड़ बनाने में, इनका रहा बड़ा हाथ

Share this story