Samachar Nama
×

आपकी नकारात्मक भावनाये डाल सकती है आपके बच्चे की ग्रोथ पर बुरा प्रभाव

अक्सर पेरेंट्स अपना गुस्सा , चिड़चिड़ापन बच्चो के सामने या उनपर निकालते है और उन्हें इस बात का बिलकुल ख्याल नही रहता की इस बात का उनके बच्चे के मानसिक स्वस्थ्य पर बहुत हे बुरा असर पड़ता है | वही पॉजिटिव इमोशंस का संचार उनके बच्चे को कॉन्फिडेंस से भर देता है |
आपकी नकारात्मक भावनाये डाल सकती है आपके बच्चे की ग्रोथ पर बुरा प्रभाव

अक्सर हम देखते है की कुछ बच्चे बहुत कम उम्र से ही कॉन्फिडेंस से भरपूर होते है वही कुछ बच्चे हमेशा डरे सहमे रहते है | एक ताज़ा अध्यन की रिपोर्ट के अनुसार इसका बड़ा कारण उनके माता – पिता के व्यव्हार से जुड़ा है |

आपकी नकारात्मक भावनाये डाल सकती है आपके बच्चे की ग्रोथ पर बुरा प्रभाव जिन बच्चो के पेरेंट्स अपने नेगटिव इमोशनस पर काबू नहीं रख पाते उन बच्चो में असुरक्षा की भावना बेहद कच्ची उम्र में ही पनपने लगती है और इसके साथ ही ये बच्चे ध्यान न लगा पाना , चिडचिड़पन, झूठ बोलना व पढाई में पिछड़ जाना जैसी समस्याओ से भी घिर जाते है |आपकी नकारात्मक भावनाये डाल सकती है आपके बच्चे की ग्रोथ पर बुरा प्रभाव

माता – पिता का गुस्सा , डर, जलन जैसी भावनाओ पर कण्ट्रोल न होना , बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद बुरा असर डालता है , दूसरी और जो लोग अपने बच्चों के सामने पॉजिटिव इमोशंस दिखाते है , उनके बच्चो में आत्मविश्वास और आत्मबल जैसे गुण देखने को मिलते है |

माता पिता के लिए ये बेहद ज़रूरी है की वे बच्चो के सामने पॉसिटिविटी का माहौल बनाये रखे | उनके छोटे छोटे कार्यो की सराहना करें , और गलती होने पर भी डांट – फटकार या गुस्से से बचते हुए प्यार से समझाएं | आपकी नकारात्मक भावनाये डाल सकती है आपके बच्चे की ग्रोथ पर बुरा प्रभाव इसके साथ ये भी जरूरी हैं की पेरेंट्स बचपन से ही बच्चों को छोटी छोटी जिम्मेदारियां सौपें लेकिन उन पर अति -महत्वकांशाओ का बोझ न लादे |

अक्सर पेरेंट्स अपना गुस्सा , चिड़चिड़ापन बच्चो के सामने या उनपर निकालते है और उन्हें इस बात का बिलकुल ख्याल नही रहता की इस बात का उनके बच्चे के मानसिक स्वस्थ्य पर बहुत हे बुरा असर पड़ता है | वही पॉजिटिव इमोशंस का संचार उनके बच्चे को कॉन्फिडेंस से भर देता है | आपकी नकारात्मक भावनाये डाल सकती है आपके बच्चे की ग्रोथ पर बुरा प्रभाव

Share this story