Samachar Nama
×

Naukari Do Ya degree Wapas Lo: ट्विटर पर नौकरी दो या डिग्री वापस लो कर रहा ट्रेंड, युवाओं की मोदी सरकार की मांग…

सोशल मीडिया पर नौकरी दो या डिग्री वापस लो स्लोगन ट्रेंड कर रहा है। बेरोजगार युवाओं की मांग नौकरी को लेकर हैं। दरअसल, कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया एनएसयू ने बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है। NSUI ने नौकरी दो या डिग्री वापस लो स्लोगन के साथ आंदोलन को रफ्तार
Naukari Do Ya degree Wapas Lo: ट्विटर पर नौकरी दो या डिग्री वापस लो कर रहा ट्रेंड, युवाओं की मोदी सरकार की मांग…

सोशल मीडिया पर नौकरी दो या डिग्री वापस लो स्लोगन ट्रेंड कर रहा है। बेरोजगार युवाओं की मांग नौकरी को लेकर हैं। दरअसल, कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया एनएसयू ने बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन छेड़ा है। NSUI ने नौकरी दो या डिग्री वापस लो स्लोगन के साथ आंदोलन को रफ्तार दी है। गुरुवार को मुंबई से इसकी शुरुआत हुई। मुंबई स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष जगताप ने कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का जुमला उछालने वाली नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ देशभर के युवाओं का आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है।

Naukari Do Ya degree Wapas Lo: ट्विटर पर नौकरी दो या डिग्री वापस लो कर रहा ट्रेंड, युवाओं की मोदी सरकार की मांग…

उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमले के छलावे में आकर उन्हें वोट दिया। लेकिन मोदी सरकार आने के बाद देश में 14 करोड़ नौकरियां खत्म हो गई हैं। एनएसयूआई महाराष्ट्र प्रभारी अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि कि देशभर में युवाओं के पास आज डिग्री है लेकिन रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में युवाओं के पास आज डिग्री है लेकिन रोजगार नहीं है। सरकार से रोजगार मांगने के लिए हमने यह आंदोलन शुरू किया है।

Naukari Do Ya degree Wapas Lo: ट्विटर पर नौकरी दो या डिग्री वापस लो कर रहा ट्रेंड, युवाओं की मोदी सरकार की मांग…

छात्रों की मांग है कि रिक्त पदों को भरना तो दूर जो पद हैं मोदी सरकार ने रेलवे की 50 फीसदी नौकरियां ही समाप्त हो रही हैं। बता दें कि हर साल लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है। इस बार कोरोना महामारी के चलते लोग बेरोजगार हुए हैं। युवाओं की डिग्री भी अब रोजगार के सामने काम नहीं आ रही है।

Share this story