Samachar Nama
×

नैचुरल ब्लीच रखेगा आपके चेहरे को नुकसान से दूर

जयपुर । निखारा हुआ चेहरा किसको नही पसंद । हर कओई चाहता है की उसका चेहरा बहुत ही सुंदर निखरा हुआ और उजला हुआ हो । कई महिलाएं तो ऐसी स्किन आपने के लिए घंटों पार्लर में अपना समय और पैसा खर्च कर आती है । इतना ही नही पता नही क्या क्या केमिकल भी
नैचुरल ब्लीच रखेगा आपके चेहरे को नुकसान से दूर

जयपुर । निखारा हुआ चेहरा किसको नही पसंद । हर कओई चाहता है की उसका चेहरा बहुत ही सुंदर निखरा हुआ और उजला हुआ हो । कई महिलाएं तो ऐसी स्किन आपने के लिए घंटों पार्लर में अपना समय और पैसा खर्च कर आती है । इतना ही नही पता नही क्या क्या केमिकल भी अपनी स्किन पर लगती है जिससे वह कुछ समय के लिए तो स्किन की रंगत को निखार लेती है पर यह उनको अंदाजा भी नही होता की बाद में इसका असर उनकी स्किन पर क्या होगा ? कई बार ऐसा होता है की इन केमिकलस का असर बाद तक का भी इंतज़ार नही करता बल्कि बिलकुल हाथ के हाथ ही हमको देखने को मिल जाता है और स्किन सुंदर होने की जगह और भी बहुत ज्यादा  बिगड़ जाती है ।नैचुरल ब्लीच रखेगा आपके चेहरे को नुकसान से दूर

आज हम बात कर रहे हैं की कैसे आप नेचुरल तरीकों से आप अपनी स्किन को ब्लीच कर के आपकी स्किन को निखार सकते हैं । आज के अंक में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनको अपना कर अप बहुत जलद और बिना किसी साइड इफेक्ट के स्किन पर अंतर देख सकते हैं । आज हम आपको इसी बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं । आइये जानते हैं इस  जानकारी के बारे में ।नैचुरल ब्लीच रखेगा आपके चेहरे को नुकसान से दूर

अक्सर हम स्किन को ब्लीच करने के लिए आप कई तरह के केमिकल को काम में लेते हैं और कुछ समय के बाद होता यह है की वह हमारी स्किन पर रिएक्शन करने लग जाता है और हमारी स्किन और भी ज्यादा बिगड़ जाती है । एक समय के बाद झुर्रियां , झाइयाँ , स्किन की डलनेस यह सब हमारी परेशानी इन केमिकल की वजह से बन जाती है । इतना ही नही यह बहुत ही खर्चीला भी होता है । पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है । अब आपको अपनी स्किन को सुंदर बनने के लिए ब्लीच करने के लिए अपने रसोई घर की ओर रुख करने की जरूरत है बस ।नैचुरल ब्लीच रखेगा आपके चेहरे को नुकसान से दूर

  1. आपको करना यह है की आपको स्किन को ब्लीच करने के लिए टमाटर को पीस कर थोड़ी सी हल्दी को मिला कर स्किन पर अप्लाई करना है यकीन मानिए आप कुछ ही देर में अपनी निखरी हुई रंगत को महसूस करेंगे यह बहुत ही कारगर और असर दार उपाय है ।नैचुरल ब्लीच रखेगा आपके चेहरे को नुकसान से दूर
  2. आपको नींबू के रस में शहद मिला कर उसको 15 मिनिट के लिए अपनी स्किन पर लगा कर रखना है यह आपको उजली हुई त्वचा और ग्लौइंग स्किन देगा ।नैचुरल ब्लीच रखेगा आपके चेहरे को नुकसान से दूर
  3. आपको मसूर की दाल को रात में भिगो देना है और सुबह में उसको छन कर पीस लें अब मासु की दाल के पेस्ट को अपनी स्किन पर लगा लीजिये यह आपकी स्किन को बहुत ही सुंदर और अच्छी रंगत देगा ।

Share this story