Samachar Nama
×

Waman Bhonsle dies: मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले का हुआ निधन, शोक में इंडस्ट्री

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर इन दिनों एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कोरोना काल में बॉलीवुड के कई कलाकारों को इससे संक्रमित पाया गया है वहीं कई कलाकारों का निधन भी हो गया है। वह बीते दिनों म्यूजिक डायरेक्टर श्रावण राठौर का भी निधन हो
Waman Bhonsle dies: मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले का हुआ निधन, शोक में इंडस्ट्री

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर इन दिनों एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कोरोना काल में बॉलीवुड के कई कलाकारों को इससे संक्रमित पाया गया है वहीं कई कलाकारों का निधन भी हो गया है। वह बीते दिनों म्यूजिक डायरेक्टर श्रावण राठौर का भी निधन हो गया। अब इसी फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। 60 से लेकर 90 के दशक में कई बड़ी फिल्मों की एडिटिंग करने वाले वामन भोसले का आज दोपहर लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया है। Waman Bhonsle dies: मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले का हुआ निधन, शोक में इंडस्ट्रीवामन भोंसले बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एडिटर हैं। जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों की एडिटिंग की है। ऐसे में आज वामन भोसले का लंबी बीमारी की वजह से मुंबई में गोरेगांव स्थित उनके घर पर ही निधन हो गया। वामन भोसले का निधन करीब 4:00 बजे हो गया था। पिछले काफी समय से लंबी और गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे में वामन भोसले का निधन 89 साल की उम्र में हो गया है। Waman Bhonsle dies: मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले का हुआ निधन, शोक में इंडस्ट्रीवामन भोसले के निधन की पुष्टि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म मेकर सुभाष घई ने किया है। डायरेक्टर सुभाष घई ने कहा कि, वे पिछले 1 साल से काफी बीमार चल रहे थे। उन्हें पहले से ही डायबिटीज की गंभीर समस्या थी। मगर पिछले 1 साल से उनकी मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं इस कदर बढ़ गई थी कि वो लोगों को पहचान तक नहीं पा रहे थे।Waman Bhonsle dies: मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले का हुआ निधन, शोक में इंडस्ट्री सिर्फ इतना ही नहीं सुभाष घई ने ये भी बताया कि वो पिछले काफी समय से चलने फिरने में भी असमर्थ हो गए थे उन्होंने चार-पांच दिनों से खाना पीना छोड़ दिया था। वामन भोसले के निधन के बाद बॉलीवुड शो में है। Waman Bhonsle dies: मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले का हुआ निधन, शोक में इंडस्ट्रीबता दें कि वामन भोसले का अंतिम संस्कार गोरेगांव में किया जाएगा। वामन भोसले ने मेरा गांव मेरा देश, दो रास्ते, इंकार, दोस्ताना, परिचय, गुलाम, अग्निपथ, रूप की रानी चोरों का राजा जैसी तमाम फिल्मों की एडिटिंग की है।Waman Bhonsle dies: मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोसले का हुआ निधन, शोक में इंडस्ट्री

Shobha De: कोरोना काल में सेलेब्स के वेकेशन पर शोभा डे का व्यंग, कहा हर कोई सोनू सूद नहीं होता

Nagarjuna Wild Dog: वाइल्ड डॉग फिल्म OTT पर मचा रही धमाल, ट्रेंड में तेलुगू वर्जन

Maldives: कोरोना काल में भारतीयों की यात्रा पर मालदीव्स मिनिस्ट्री ने लगाया प्रतिबंध, वापस लौटे रणबीर आलिया टाइगर और दिशा

Share this story