Samachar Nama
×

नसीरउद्दीन शाह ने मुसलमानों को दी सलाह, कहा खुदको पीड़ित या सताया हुआ ना समझें

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नसीरउद्दीन शाह ने मुसलमानों के लिए अपनी आवाज उठाई है। हाल ही में देश में ध्रुवीकरण को लेकर उन्होने अपना क बयान दिया और मुसलमानों को अपनी सोच बदलने के लिए कहा। दरअसल नसीरउद्दीन शाह ने एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होने सभी बातें कही। उन्होने लिखा कि भारत में
नसीरउद्दीन शाह ने मुसलमानों को दी सलाह, कहा खुदको पीड़ित या सताया हुआ ना समझें

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नसीरउद्दीन शाह ने मुसलमानों के लिए अपनी आवाज उठाई है। हाल ही में देश में ध्रुवीकरण को लेकर उन्होने अपना क बयान दिया और मुसलमानों को अपनी सोच बदलने के लिए कहा। दरअसल नसीरउद्दीन शाह ने एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होने सभी बातें कही।

उन्होने लिखा कि भारत में रह रहे मुसलमानों को अपने आप को पीड़ित मानने की सोच बदलनी होगी जैसा की वो इस समय मानते हैं। उनका कहना है कि हमें सताया हुआ महसूस करना बंद करना चाहिए और मामलों को अपने हाथों में लेना चाहिए। कम से कम अपने भारतीय-राष्ट्र पर गर्व करना चाहिए और देश पर अपने दावे पर जोर देना।

नसीरउद्दीन शाह ने मुसलमानों को दी सलाह, कहा खुदको पीड़ित या सताया हुआ ना समझें

शाह ने यह भी दावा किया कि यह देश में पहली बार है कि शांति के लिए अनुरोध और चिंता के तर्कसंगत बयान में मुसलमानों को राजद्रोह के रूप में नहीं समझा गया है। हाल ही में नसीरउद्दीन शाह ने हिंदुस्तान टाइम्स के लिए एक लेख लिखा, जिसमें उन्होने हिंदु और मुसलमानों के बीच अंतर को लेकर बातें की।

उन्होने ये भी लिखा है कि आज जहां एक ओर भगवा स्कार्फ और तिलक बढ़ते जा रहे हैं वहीं दाढ़ी, हिजाब और टोपियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जबकि आज से करीब दस साल पहले हिंदु और मुसलमानो में अंतर का मामला कभी सामने नहीं आता था।

यह भी पढ़ें :-

खुलासा : ब्रेकअप के बाद भी अक्सर डैनी के बैडरूम में मिलती थीं परबीन बाबी

प्रेस कॉन्फ्रैंस के बीच अचानक अपनी ही जींस खाने लगे सलमान खान

मुन्ना माइकल के फर्स्ट लुक में छा गए टाइगर श्रॉफ

ट्यूबलाइट के इस नए गाने में देखिए दो भाइयों की खास बॉन्डिंग

ट्रेलर आउट : लोगों को रास नहीं आ रही क्वीन विक्टोरिया और उनके भारतीय नौकर की दोस्ती

Share this story