Samachar Nama
×

तो इस मिशन के ज़रिये नासा नापेगा पृथ्वी की सरहद

जयपुर। अंतरिक्ष की अनंत गहराइयों को नापने के लिये इंसान कई सदियों से कोशिशें करता आया हैं। कभी इंसान चांद पर कदम रखता है तो कभी मंगल पर दंगल करने की योजना बना रहा है। हाल ही में निजी कंपनी टेस्ला ने स्पेसएक्स जैसा शक्तिशाली रॉकेट प्रक्षेपित करके नई स्पेस रेस को हवा दे दी
तो इस मिशन के ज़रिये नासा नापेगा पृथ्वी की सरहद

जयपुर। अंतरिक्ष की अनंत गहराइयों को नापने के लिये इंसान कई सदियों से कोशिशें करता आया हैं। कभी इंसान चांद पर कदम रखता है तो कभी मंगल पर दंगल करने की योजना बना रहा है। हाल ही में निजी कंपनी टेस्ला ने स्पेसएक्स जैसा शक्तिशाली रॉकेट प्रक्षेपित करके नई स्पेस रेस को हवा दे दी है। ऐसे में दिग्गज नासा भले कैसे पीछे रह सकता है। दरअसल नासा ने हाल ही में एक महत्वाकांक्षी मिशन लॉन्च किया था।

इसे भी पढ़ लीजिए:- पीने वालों सावधान हो जाओ, यह जाम पड़ेगा बहुत महंगातो इस मिशन के ज़रिये नासा नापेगा पृथ्वी की सरहद

गोल्ड नामक यह मिशन धरती की सरहद का मापन करेगा। जी हां, पृथ्वी की हद को नापने के लिए इस अंतरिक्ष मिशन में खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने हर बार की तरह इस बार भी अपने अचूक विमान के जरिए नए अंतरिक्ष मिशन के लिए कमर कस ली है।तो इस मिशन के ज़रिये नासा नापेगा पृथ्वी की सरहद

इसे भी पढ़ लीजिए:- 66 प्रतिशत भारतीय महिलाओं की पहुंच से बाहर है अस्पताल

एक रिपोर्ट के अनुसार नासा के गोल्ड मिशन का रियल मकसद पृथ्वी की सरहद को मानक तरीके से मापना है। ताकि धरती से जुडे हुए कई रहस्य उजागर हो पाए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह मिशन एसईएस-14 कमर्शियल कम्यूनिकेशन सैटेलाइट को लेकर लांच किया गया है। यह उपग्रह पर्यावरण के आसपास के कारकों की स्टडी करेगा। नासा के अधिकारियो के मुताबिक इस मिशन से यह साफ हो जाएगा कि विभिन्न गतिशील पिंड कैसे एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे पर प्रभाव डालते हैं। तो इस मिशन के ज़रिये नासा नापेगा पृथ्वी की सरहद

Share this story