Samachar Nama
×

अब नासा करेगा आर्थिक रूप से बचत जानिये कैसे

जयपुर |जी हाँ अब से नासा करेगा कुछ ऐसा की जिससे प्रक्षेपण में लगने वाले खर्च को कम किया जाएगा | नासा की ये योजना से प्रक्षेपण के दौरान होने वाली क्रियाओं में कुछ फेर बदल करने जा रहा है |हाल ही में नासा ने अपने इनसाईट नाम के यान को प्रक्षेपित किया है |
अब नासा करेगा आर्थिक रूप से बचत जानिये कैसे

जयपुर |जी हाँ अब से नासा करेगा कुछ ऐसा की जिससे प्रक्षेपण में लगने वाले खर्च को कम किया जाएगा | नासा की ये योजना से प्रक्षेपण के दौरान होने वाली क्रियाओं में कुछ फेर बदल करने जा रहा है |हाल ही में नासा ने अपने इनसाईट नाम के यान को प्रक्षेपित किया है |अब नासा करेगा आर्थिक रूप से बचत जानिये कैसे

खास बात यह है नासा द्वारा लांच किये गये इस उपग्रह की साइज़ को फीनिक्स यान की तरह डिजाईन किया गया है |जोकि साइज़ में काफी छोटा होता है |ऐसा करने से बड़े यानो में खर्च होने वाली अतिरिक्त उर्जा को बचाया जा सकेगा |क्योंकी यह एक हाइब्रिड टाइप का यान होता है जोकि कई खूबियों से लेस होता है |अब नासा करेगा आर्थिक रूप से बचत जानिये कैसे

और साथ साथ बहुत ज्यादा सक्षम भी |अब इसके उपयोग से फायदा यह है कि यह कम उर्जा खपत कर ज्यादा फायदेमंद है |क्योंकि इसके प्रक्षेपण में कम उर्जा खर्च करनी पड़ती है |नासा द्वारा 2008 में बनाये गया यान फीनिक्स भी साइज़ में बहुत छोटा था |पर नासा द्वारा बनाया गया यह इनसाईट भी इसी के आधार पर डिजाईन किया गया है |अब नासा करेगा आर्थिक रूप से बचत जानिये कैसे

जो अक हाइब्रिड प्रकार का है तथा फीनिक्स की तुलना में काफी खूबियाँ रखता है तथा साथ ही कही ज्यादा उर्जा बचाता है |जोकि नासा के लिए एक बहुत ख़ुशी की बात है |

Share this story