Samachar Nama
×

मंगल पर मानव मिशन के लिए नासा को पड़ेगी तीन गुना ऊर्जा की जरूरत

जयपुर। इंसान को मंगल की सैर करना के लिए नासा हर पहर कोशिश कर रहा है। इसके लिए अलग अलग तकनीकों का प्रयोग कर परीक्षण कर रहा है। ताकी इंसानों को वहां कोई तकलीफ ना हो और आसानी से रह सके। वह इस का म बहुत ही जल्द ही अंजाम देन वाला है। इनका कहना
मंगल पर मानव मिशन के लिए नासा को पड़ेगी तीन गुना ऊर्जा की जरूरत

जयपुर। इंसान को मंगल की सैर करना के लिए नासा हर पहर कोशिश कर रहा है। इसके लिए अलग अलग तकनीकों का प्रयोग कर परीक्षण कर रहा है। ताकी इंसानों को वहां कोई तकलीफ ना हो और आसानी से रह सके। वह इस का म बहुत ही जल्द ही अंजाम देन वाला है। इनका कहना है कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक होता है तो जल्द ही मंगल ग्रह पर इंसान बसने लगेंगे। इसके लिए नासा एक छोटा न्यूक्लियर रिऐक्टर विकसित करने की कोशिश कर रहा है। अगर यह कोशिश सफल रही तो मंगल पर इंसानी बस्ति बसाने की खोज खत्म हो जाएगी।मंगल पर मानव मिशन के लिए नासा को पड़ेगी तीन गुना ऊर्जा की जरूरत

मंगल पर पानी की के तत्वों की खोज होने के बाद वैज्ञानिकों अब ऊर्जा पैदा करने की केशिश कर रहा। नासा के वैज्ञानिक अपने द्वारा बनाये गये ‘किलोपावर’ प्रॉजेक्ट के तहत साढ़े 6 फुट ऊंचे रिऐक्टर्स का परीक्षण कर रहा है। नासा के वैज्ञानिक पिछले 3 सालों की मेहनत कर इसे विकसित किया गया है। शोधकरताओं का कहना है कि रिर्क्टर्स डिजाइनिंग और प्रदर्शन की जांच में सफल रहता हैं, तो नासा मंगल पर इसका परीक्षण करेगा। इस परियोजना को अमेरिका का ऊर्जा विभाग और नासा का ग्लेन रिसर्च सेंटर साथ मिलकर कर रहे हैं। मंगल पर मानव मिशन के लिए नासा को पड़ेगी तीन गुना ऊर्जा की जरूरत
वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगल पर मानव मिशन को यान को भेजने के लिए कम से कम 40 किलोवॉट ऊर्जा की जरूरत पड़ेगी है। आपको बता दे कि यह ऊर्जा धरती पर 8 घंटों की एनर्जी की खपत के बराबर है। इस  मिशन को पुरा करने के लिए इस ऊर्जा की जरूरत वहां ईंधन, हवा और पानी पैदा करने में होगी। और मंगल पर 8 लोगों की एक कॉलोनी के लिए 4 रिऐक्टर्स की जरूरत पड़ेगी। तो सोचो कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होगी इस मिशन को पुरी करने के लिए। मंगल पर मानव मिशन के लिए नासा को पड़ेगी तीन गुना ऊर्जा की जरूरत

Share this story