Samachar Nama
×

नासा का नया कदम अब मंगल पर पैदा करेगा एनर्जी

जयपुर |जैसा कि हम जानते हैं कि आज के इस विज्ञान के युग में इलेक्ट्रिसिटी बहुत जरुरी है जिसकी मदद से हम बहुत सारी घरेलू और औधौगिक इकाइयों का संचालन करते हैं पर जरा सोचिये की ऊर्जा का यही उत्पादन अगर किसी दूसरे ग्रह पर करके वहाँ पर भी ऐसी इकाइयों का संचालन करना कैसा
नासा का नया कदम अब मंगल पर पैदा करेगा एनर्जी

जयपुर |जैसा कि हम जानते हैं कि  आज के इस विज्ञान के युग में इलेक्ट्रिसिटी बहुत जरुरी है जिसकी मदद से हम बहुत सारी घरेलू और औधौगिक इकाइयों का संचालन करते हैं पर जरा सोचिये की ऊर्जा का यही उत्पादन अगर किसी दूसरे ग्रह पर करके वहाँ पर भी ऐसी इकाइयों का संचालन करना कैसा होगा |नासा का नया कदम अब मंगल पर पैदा करेगा एनर्जी

यह बहुत ही मुशकिल है पर विज्ञानं की इस दुनिया में कुछ भी मुशकिल नहीं है| जी हाँ यह सच है की नासा मंगल पर न्यूक्लियर रिएक्टर बनाकर वहां पर ऊर्जा उत्पादन  की योजना बना रहा है जोकि स्पेस में यात्रा करने वाले  अंतरिक्षयात्रियों के लिए बहुत मददगार साबित होगा | क्योंकि वैज्ञानिकों के अनुसार  अंतरिक्ष यात्रा के दौरान  ज्यादातर हिस्सा ऊर्जा पर खर्च किया जाता है | जिसका भी एक  सिमित समय होता  है |नासा का नया कदम अब मंगल पर पैदा करेगा एनर्जी

जिसके समाधान को देखते हुए ही  नासा ने यह योजना बनाई  है |जिसके लिए   नासा ने 02 मई 2018 को एक  स्पेस न्यूक्लियर रिएक्टर का परीक्षण किया है, जिससे भविष्य में  मंगल ग्रह पर पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी | और स्पेस यात्रियों  को काफी हद तक राहत मिलेगी तथा यात्रा के दौरान, ऊर्जा पर आने वाले इस  खर्च को भी कम किया जा सकेगा | नासा के अनुसार  यह  रिएक्टर लगभग 10 किलोवाट ऊर्जा उत्पादन  करने में सक्षम है जोकि लगातार कम से कम 10 घर चलाने में सक्षम है|नासा का नया कदम अब मंगल पर पैदा करेगा एनर्जी

नासा का  यह रिऐक्टर पृथ्वी से दूर किसी ग्रह पर लंबे समय तक बिजली पैदा कर सकता है|  यह काफी छोटा है  और सरल तरीके से ऊर्जा पैदा करने में सक्षम है जिसे जल्द ही वहां स्थापित किया जायेगा | नासा की यह योजना बहुत अच्छी है जो भविष्य में मंगल पर बसाई जाने वाली कॉलोनी के लिए ऊर्जा के विकल्प के रूप में  भी काफी मददगार साबित होगी | क्योंकि जैसा की हम जानतें हैं कीआज के इस टेक्नोलॉजिकल ज़माने में ऊर्जा ही सब कुछ है |नासा का नया कदम अब मंगल पर पैदा करेगा एनर्जी

Share this story