Samachar Nama
×

नासा ने चांद के लिए किया हैरान कर देने वाला खुलासा

जयपुर। हर कोई प्रेमी जोड़ा चांद में अपने महबूब की तस्वीर देखते है लेकिन कुछ सालों बाद यह तस्वीर धुंधली हो जायेगी। यह उनके लिए मायूसी भरी खबर है। दरअसल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी एक रिर्पोट दि है कि चांद का आकार लगातार सिकुड़ता ही जा रहा है। आंकड़ों की माने तो चांद
नासा ने चांद के लिए किया हैरान कर देने वाला खुलासा

जयपुर। हर कोई प्रेमी जोड़ा चांद में अपने महबूब की तस्वीर देखते है लेकिन कुछ सालों बाद यह तस्वीर धुंधली हो जायेगी। यह उनके लिए मायूसी भरी खबर है। दरअसल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी एक रिर्पोट दि है कि चांद का आकार लगातार सिकुड़ता ही जा रहा है। आंकड़ों की माने तो चांद का आकार पहले की तुलना में काफी घट चुका है। यह दूरी वजह से लोगों को महसूस नहीं हो रहा है, लेकिन सच तो यही है कि चांद दर दर सिकुड़ता जा रहा है। नासा के वैज्ञानिकों ने हाल ही में चांद के सिकुड़ने के नए सबूत पेश किए हैंनासा ने चांद के लिए किया हैरान कर देने वाला खुलासा

जो काफी हैरान करने देने वाले है। इसके लिए नासा ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें यह साफ नज़र आ रहा है कि चांद का आकार पहले की तुलना में बहुत कम हो गया है। आपको बता दे कि ये तस्वीरें नासा के लुनर रीकानिसन्स ऑर्बिटर से ली हुई हैं और बता दे कि यह ऑर्बिटर अपने दीर्घकालीन चंद्र अभियान के तहत चांद की कई तस्वीरें ले चुका हैं। इस या की खासियत है कि यह हर तस्वीर में अलग कोण का प्रयोग करता है, ताकि चांद के बारे में वो सारी जानकारी हासिल हो सके, जो अब तक नहीं मिल पाई हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने इस बात लिए चिंतायें जाहिर कर रहे है।नासा ने चांद के लिए किया हैरान कर देने वाला खुलासा

वैज्ञानिक बता रहे है कि चांद का सिकुड़ना कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं को जन्म दे सकता है। वाशिंगटन के स्मिथसोनियएंस नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के सेंटर फॉर अर्थ एंडे प्लेनेटरी स्टडीज’ के वैज्ञानिक टॉम वाटर्स एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उच्च-विभेदन तकनीक से ली गई इन तस्वीरों में चांद की बदलती हुई तस्वीर नज़र आई हैं हो सकता है भौगोलिक विषमताएं जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसा हो सकती हैं। पिछले 80 करोड़ सालों में चांद कई बार धीरे धीरे सिकुड़ चुका है।नासा ने चांद के लिए किया हैरान कर देने वाला खुलासा

Share this story