Samachar Nama
×

मंगल पर इंसान को भेजने से पहले नासा इस ग्रह की करा सकता है यात्रा

जयपुर। अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA पहले ही मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने वाले मिशन की घोषणा कर चुका है। घोषणा के अनुसार 2035 तक पहली बार इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजा जायेगा। लेकिन हाल ही आई एक खबर से ऐसा लग रहा है कि नासा मंगल से पहले वीनस यानि शुक्र ग्रह
मंगल पर इंसान को भेजने से पहले नासा इस ग्रह की करा सकता है यात्रा

जयपुर। अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA पहले ही मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजने वाले मिशन की घोषणा कर चुका है। घोषणा के अनुसार 2035 तक पहली बार इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजा जायेगा। लेकिन हाल ही आई एक खबर से ऐसा लग रहा है कि नासा मंगल से पहले वीनस यानि शुक्र ग्रह पर इंसानों को भेज सकता है। मंगल पर इंसान को भेजने से पहले नासा इस ग्रह की करा सकता है यात्राइसे लेकर वैज्ञानिकों ने राय दी कि शुक्र ग्रह के गुरत्वाकर्षण को ‘स्लिंगशॉट’ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे कम समय और ईंधन खर्च करके मंगल तक पहुंचा जा सकता है। इसलिए मंगल पर जाने से पहले शुक्र ग्रह पर जाना ज्यादा सही रहेगा। इस प्रकार वीनस पर जाने से ऐस्ट्रोनॉट्स को एक ही ट्रिप में दो अलग-अलग खोजें करने का मौका मिल सकता है। मंगल पर इंसान को भेजने से पहले नासा इस ग्रह की करा सकता है यात्रावहीं वैज्ञानिकों का मानन है कि शुक्र पर एक साल के मिशन से मंगल पर जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले डीप-स्पेस ट्रांसपोर्ट सिस्टम का टेस्ट भी हो जाएगा। इसके अलावा शुक्र ग्रह के गुरत्वाकर्षण को मंगल पर जाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे नासा का समय, पैसा और इंधन बचेगा। अगर ट्रिप पर कोई दिक्कत होती है तो वीनस को सेफ्टी-स्पॉट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा जो पृथ्वी के करीब है और वहां से जल्दी वापसी की जा सकेगी।मंगल पर इंसान को भेजने से पहले नासा इस ग्रह की करा सकता है यात्रा
बता दें कि जब एयरोस्पेस इंजिनियर वेरनर वॉन ब्रॉन ने 1950 पहली बार मिशन के लिए टेक्निकल स्टडी लिखी थी तब से ही इंसान को मंगल ग्रह पर भेजने की सोची। और अब इसे पुरा करने के लिए NASA पूरी तरह से जुटी हुई है।

Share this story