Samachar Nama
×

लोकसभा चुनाव परिणाम, नरेंद्र मोदी की कुंडली का विश्लेषण

लोक सभा चुनाव के आज नतीजे आ रहें हैं, अभी तक के नतीजों से काफी हद तक तस्वीर साफ भी हो गई है, जिसमें NDA 335 सीट में है जीत की बहुमत से काफी आगे बढ़ गये हैं, एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है,आज हम नरेंद्र मोदी में शुक्र की महादशा के कारण इनको यश प्राप्ति दिला रहा है। कुंड़ली में बुध, सूर्य, केतु के मेल के साथ साथ ग्यारवे घर में राहु की दृष्टि के कारण इनको सरकारी मामलों में मान सम्मान दिलाएंगा। चंद्र मंगल के योग से इनको देशभक्त बनाया।
लोकसभा चुनाव परिणाम, नरेंद्र मोदी की कुंडली का विश्लेषण

जयपुर। लोक सभा चुनाव के आज नतीजे आ रहें हैं, अभी तक के नतीजों से काफी हद तक तस्वीर साफ भी हो गई है, जिसमें NDA 335 सीट में है जीत की बहुमत से काफी आगे बढ़ गये हैं, एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है, इसके साथ ही देश की जनता में खुशी की लहर भी देखी जा सकती है।  इसमें आज हम नरेंद्र मोदी की कुडली का विश्लेषण कर रहें हैं।

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में  वडनगर, गुजरात में हुआ। श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म के समय परिवार कुछ खास समृद्ध नही था। इन के जन्म के समय चन्द्रमा और मंगल दोनों ही कुण्डली के पहले घर में वृश्चिक राशि में बैठे हैं। जबकि ग्यारहवें घर में सूर्य बुध, केतु एवं नेप्चयून के साथ बैठा है। गुरु चौथे घर में शुक्र और शनि के आमने-सामने बैठे हैं। मंगल इनका लग्न स्वामी है जिस कारण मोदी अपने आत्मबल से विरोधियों को मात देते हैं।

लोकसभा चुनाव परिणाम, नरेंद्र मोदी की कुंडली का विश्लेषण

मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न व वृश्चिक राशि की है। जिस पर चंद्रमा की महादशा है और साथ में शनि की साढ़ेसाती का भी अंतिम चरण चल रहा है। जिस कारण आने वाला साल इन के लिये अच्छा रहने के साथ चुनौतियां भी लायेगा।

लोकसभा चुनाव परिणाम, नरेंद्र मोदी की कुंडली का विश्लेषण

लेकिन  इनकी कुंड़ली में शनि की महादशा ने इनको तेज दिमाग, चतुर, चालाक व अपने काम के प्रति जुझारु बनाया। इसके साथ ही शनि के साथ शुक्र के मेल ने इनकी किस्मत को इनके पक्ष में रखा। इनकी कुंड़ली में दसवे घर में शनि शुक्र के मेल से इनको दुनिया में प्रसिद्धी दिलाई।

लोकसभा चुनाव परिणाम, नरेंद्र मोदी की कुंडली का विश्लेषण

नरेन्द्र मोदी की जन्म कुंडली के में चंद्र मंगल के योग से इनको देशभक्त बनाया। इसी के साथ शनि की महादशा और राहु के कारण पाँचवे घर में होने के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा।

लोकसभा चुनाव परिणाम, नरेंद्र मोदी की कुंडली का विश्लेषण

जीवन में शुक्र की महादशा के कारण इनको यश प्राप्ति  दिला रहा है। इनकी कुंड़ली में बुध, सूर्य, केतु के मेल के साथ साथ ग्यारवे घर में राहु की दृष्टि के कारण इनको सरकारी मामलों में मान सम्मान दिलाएंगा।

लोक सभा चुनाव के आज नतीजे आ रहें हैं, अभी तक के नतीजों से काफी हद तक तस्वीर साफ भी हो गई है, जिसमें NDA 335 सीट में है जीत की बहुमत से काफी आगे बढ़ गये हैं, एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है,आज हम नरेंद्र मोदी में शुक्र की महादशा के कारण इनको यश प्राप्ति  दिला रहा है। कुंड़ली में बुध, सूर्य, केतु के मेल के साथ साथ ग्यारवे घर में राहु की दृष्टि के कारण इनको सरकारी मामलों में मान सम्मान दिलाएंगा। चंद्र मंगल के योग से इनको देशभक्त बनाया। लोकसभा चुनाव परिणाम, नरेंद्र मोदी की कुंडली का विश्लेषण

Share this story