Samachar Nama
×

Narendra Chanchal: मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

देश के मशहूर भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। नरेंद्र चंचल एक मशहूर गायक है जिनको लोग अवतार फिल्म के चर्चित गाने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है से जानते है। भजन सम्राट नरेंद्र चंचल पिछले काफी समय से बीमार चल
Narendra Chanchal: मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

देश के मशहूर भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में ​निधन हो गया है। नरेंद्र चंचल एक मशहूर गायक है जिनको लोग अवतार फिल्म के चर्चित गाने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है से जानते है। भजन सम्राट नरेंद्र चंचल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से उनका निधन हो गया है। नरेंद्र चंचल का इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। नरेंद्र चंचल का निधन शुक्रवार को 80 साल की उम्र में हुआ। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार उनके ब्रेन में क्लॉटिंग थी।Narendra Chanchal: मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर जिसकी वजह से उनको अपोलो अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां पर उनका निधन हो गया। नरेंद्र चंचल के निधन के बाद से एक बार फिर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। नरेंद्र चंचल को उनके निधन पर कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शोक भी जताया है।Narendra Chanchal: मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी के अलावा फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले कई कलाकारों ने उनको श्रद्धाजंलि दी है। बात करें नरेंद्र चंचल की तो उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में 16 अक्टूबर 1940 में हुआ था। वो रहने वाले पंजाब थे लेकिन वो बाद में दिल्ली में आकर बस गए थे। यहां पर ही उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की और संगीत की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। आज उनको लोग उनके गाने और भजनों की वजह से जानते है। भजनो को गाने के अलावा नरेंद्र चंचल ने बॉलीवुड की ​कई फिल्मों के गाने भी गाए है।

Share this story