Samachar Nama
×

50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह

बॉलीवुड के एक्टर नंदिश सिंह इन दिनों अपनी फिल्म सुपर30 को लेकर चर्चा में है इस फिल्म में नंदिश ने आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार का किरदार निभाया है जिसे लेकर नंदिश ने कहा कि कि मैं खुशकिस्मत हूं, जो सही समय पर सही जगह था। असल में मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग कंपनी ने मुझसे अप्रोच किया। मैंने इसके लिए कई ऑडिशंस दिए। मुझसे पहले भी कई लोगों को अप्रोच हुई थी, मगर उन्हें वे जंचे नहीं थे। मैं उन्हें जम गया और रोल मेरे हिस्से में आ गया। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी और मैं जानता था कि आनंद कुमार की भूमिका के साथ-साथ प्रणव कुमार का किरदार भी कितना अहम है। मैंने इसके बारे में पढ़ा था और 'सुपर 30' में आप आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की अहमियत को नजर अंदाज कर ही नहीं सकते। मुझे पता था कि वे इग्नोर नहीं हो सकते। शूटिंग के बाद रोल और ज्यादा निखार कर सामने आया है।
50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह

टीवी एक्टर नंदिश सिंह ने टीवी के शो उतरन से अपनी खास पहचान बनाई थी।इस शो में नंदिश को काफी पसंद किया गया था वही जब नंदिश शो से बाहर हुए तो फैंस को झटका लगा था।इन दिनों नंदिश अपनी फिल्म सुपर 30 को लेकर चर्चा मे है फिल्म रिलीज हो चुकी है वही इस फिल्म में नंदिश ने भी एक खास किरदार प्ले किया है।फिल्म में नंदिश ने आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की भूमिका निभाई है।50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह

ये किरदार फिल्म में काफी खास रहा है जिस पर नंदिश ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं, जो सही समय पर सही जगह था। असल में मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग कंपनी ने मुझसे अप्रोच किया। मैंने इसके लिए कई ऑडिशंस दिए। मुझसे पहले भी कई लोगों को अप्रोच हुई थी, मगर उन्हें वे जंचे नहीं थे। मैं उन्हें जम गया और रोल मेरे हिस्से में आ गया। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी और मैं जानता था कि आनंद कुमार की भूमिका के साथ-साथ प्रणव कुमार का किरदार भी कितना अहम है। मैंने इसके बारे में पढ़ा था और ‘सुपर 30’ में आप आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की अहमियत को नजर अंदाज कर ही नहीं सकते। मुझे पता था कि वे इग्नोर नहीं हो सकते। शूटिंग के बाद रोल और ज्यादा निखार कर सामने आया है।50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह

वही फिल्म में ऋतिक जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने पर नंदिश कहते है कि वह लाजवाब कलाकार हैं। सेट पर वह काफी केयरिंग रहे। उन्होंने मुझे छोटे भाई की तरह ट्रीट किया। वह सेट अक्सर कहा करते थे कि मुझे अगर किसी चीज की जरूरत है, तो मैं उनसे बेधड़क कह दूं। मैंने जब उनसे उनके वर्कआउट के बारे में पूछा, तो उन्होंने एक्सरसाइज की तमाम बारीकियां एक्सप्लेन कीं। उन्होंने अपने ट्रेनर मुस्तफा से भी कहा कि अगर मुझे हेल्प की जरूरत हो, तो जरूर मदद करे। रितिक की खूबी यह है कि वह प्रफेशनल ऐक्टर हैं, पर्सनल जिंदगी को वह कभी भी सेट पर नहीं लाए।50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह

इस फिल्म के बाद नंदिश फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में नजर आएंगे जिसे लेकर नंदिश ने कहा कि इस बारे में मैं यही कहूंगा कि मैं काफी लकी हूं, जो एक महीने में मेरी दो अलग रंग की फिल्में रिलीज हो रही हैं। ‘सुपर 30’ रियल कहानी पर आधारित है, तो ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ फिल्मी सब्जेक्ट है, जिसमें मैं मेन लीड कर रहा हूं। एक फैमिली ड्रामा है, जो थ्रिलर के पहलू से बुनी गई है। फिल्म में मेरे साथ जिमी शेरगिल और माही गिल हैं।बात यदि नंदिश के निजी जीवन की करें तो अपनी डिवोर्सी पत्नी रश्मि को लेकर नंदिश नेकहा कि शादी से मैंने यही सीखा कि एक-दूसरे की इज्जत करो। सामने वाले को स्पेस दो। अगर हमारी विचारधारा सामने वाले की विचारधारा से नहीं मिलती या हमें उसकी बातें पसंद नहीं आती, तो उसकी रिस्पैक्ट करें और उसे जाने दें। जबरदस्ती किसी रिलेशनशिप में नहीं रह सकते।50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह 50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह 50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह

बॉलीवुड के एक्टर नंदिश सिंह इन दिनों अपनी फिल्म सुपर30 को लेकर चर्चा में है इस फिल्म में नंदिश ने आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार का किरदार निभाया है जिसे लेकर नंदिश ने कहा कि कि मैं खुशकिस्मत हूं, जो सही समय पर सही जगह था। असल में मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग कंपनी ने मुझसे अप्रोच किया। मैंने इसके लिए कई ऑडिशंस दिए। मुझसे पहले भी कई लोगों को अप्रोच हुई थी, मगर उन्हें वे जंचे नहीं थे। मैं उन्हें जम गया और रोल मेरे हिस्से में आ गया। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी और मैं जानता था कि आनंद कुमार की भूमिका के साथ-साथ प्रणव कुमार का किरदार भी कितना अहम है। मैंने इसके बारे में पढ़ा था और 'सुपर 30' में आप आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की अहमियत को नजर अंदाज कर ही नहीं सकते। मुझे पता था कि वे इग्नोर नहीं हो सकते। शूटिंग के बाद रोल और ज्यादा निखार कर सामने आया है। 50 साल के पिता के किरदार पर बोले नंदिश सिंह

Share this story