Samachar Nama
×

नेम प्लेट लगाते समय ध्यान में रखें वास्तु के इन नियमों को, नहीं तो घर में बढेगा वास्तुदोष

जयपुर। घर चाहे छोटा हो या बड़ा सभी अपने घर के मेन दरवाजे पर बाहर की ओर नेम प्लेट लगाते हैं, जिससे किसी को भी आसानी से समझ आ जाता है कि यह घर किसका है। नेम प्लेट वैसे तो एक साधारण सी वस्तु मानी जाती है व इसे हम सभी अपने मेन दरवाजे पर
नेम प्लेट लगाते समय ध्यान में रखें वास्तु के इन नियमों को, नहीं तो घर में बढेगा वास्तुदोष

जयपुर। घर चाहे छोटा हो या बड़ा सभी अपने घर के मेन दरवाजे पर बाहर की ओर नेम प्लेट लगाते हैं, जिससे किसी को भी आसानी से समझ आ जाता है कि यह घर किसका है। नेम प्लेट वैसे तो एक साधारण सी वस्तु मानी जाती है व इसे हम सभी अपने मेन दरवाजे पर बगैर किसी वास्तु समझे के लगा देते हैं। इसके साथ ही नेम प्लेट में जो डिजाइन हमें पसंद आता है उसकी नेम प्लेट लगा लेते हैं।

नेम प्लेट लगाते समय ध्यान में रखें वास्तु के इन नियमों को, नहीं तो घर में बढेगा वास्तुदोष

लेकिन हम में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे की नेम प्लेट लगाने के लिए भी वास्तु की समझ जरुरी है, नहीं तो नेम प्लेट का नकारात्मक प्रभाव हम पर पड़ने लगता है। साथ ही हम में से कम ही लोग शायद इस बारें में जानते होंगे की अगर हम घर पर नेम प्लेट को वास्तु के अनुसार लगाते हैं तो घर में तरक्की होती है व बंद किस्मत के दरवाजो खुलते हैं। साथ ही घर के बाहर नेम प्लेट को लगाने से घर में पाजिटिव ऊर्जा का प्रवेश होता है। आज हम इस लेख में घर में नेम प्लेट लगाने के संबंध में वास्तु की कुछ विशेष बातों के बारे में बता रहें हैं-

नेम प्लेट लगाते समय ध्यान में रखें वास्तु के इन नियमों को, नहीं तो घर में बढेगा वास्तुदोष

  • घर के मेन दरवाजे पर नेम प्लेट लगाने से पहले उसमें लिखा हुआ देख लें वह हमेशा अर्थपूर्ण और सकारात्मक होना चाहिए। इसके साथ ही व्यक्ति का नाम उसके जीवन में उसके लिए सफलता और गुडलक को लाने का काम करता है इसलिए नेम प्लेट को घर के मेन दगवाजे के बाईं ओर लगाए।
  • वास्तु के आधार पर हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर के मेन दरवाजे में लगी नेम प्लेट पर हमेशा दो लाइनों से ज्यादा ना लिखें।

नेम प्लेट लगाते समय ध्यान में रखें वास्तु के इन नियमों को, नहीं तो घर में बढेगा वास्तुदोष

 

  • घर में मेन दरवाजे पर उत्तर दिशा की ओर बने होने पर मेटल का नेम प्लेट लगाए।
  • नेम प्लेट पर इस बात का ध्यान रखें की यह कही से टूटी हुई नहीं होनी चाहिए।
  • नेम प्लेट मेन दरवाजे की ऊंचाई के आधे भाग के बराबर पर लगाए।

नेम प्लेट लगाते समय ध्यान में रखें वास्तु के इन नियमों को, नहीं तो घर में बढेगा वास्तुदोष

 

 

घर पर नेम प्लेट को वास्तु के अनुसार लगाने पर घर में तरक्की होती है व बंद किस्मत के दरवाजो खुलते हैं। इसके साथ ही नेम प्लेट पर हमेशा दो लाइनों से ज्यादा ना लिखें व मेन दरवाजे की ऊंचाई के आधे भाग के बराबर पर लगाएं।

Share this story