Samachar Nama
×

आपका दिमाग ख़राब कर सकती है नेल पॉलिश….

जयपुर । फैशन का दौर हो और लड़कियां फेशन ना करे यह हो ही नही सकता । आज कल का दौर ही कुछ ऐसा हो चला है की लोग फैशन करने के बहुत दीवाने हो चले हैं । लड़के हों या लड़कियां हो आज हर कोई फैशन के पीछे पागल है । हद तो इसकी
आपका दिमाग ख़राब कर सकती है नेल पॉलिश….

जयपुर । फैशन का दौर हो और लड़कियां फेशन ना करे यह हो ही नही सकता । आज कल का दौर ही कुछ ऐसा हो चला है की लोग फैशन करने के बहुत दीवाने हो चले हैं । लड़के हों या लड़कियां हो आज हर कोई फैशन के पीछे पागल है । हद तो इसकी तब हो जाती है जब लड़कियां फैशन के चक्कर में ऐसी ऐसी चीजों का उपयोग करती है की जिसका परिणाम बहुत ही बुरा निकाल आता है । कभी स्किन पर कभी बालों पर और कभी नाखूनों पर ।आपका दिमाग ख़राब कर सकती है नेल पॉलिश….

आज हम बात कर रहे हैं नेल पॉलिश के बारे में । आज के अंक में हम इसी बात से जुड़ी कुछ खास जानकारी आपको देने जा रहे हैं । आज हम बात कर रहे हैं लड़कियों की पहली पसंद नेलपॉलिश की । आज आपने देखा होगा की लड़कियां अक्सर जिस भी रंग की ड्रेस पहनती है उसी रंग की नेल पोलिश का उपयोग करती है । पर वह यह नही जानती की इसका उन पर क्या असर होता है । आइये जानते हैं की क्या खास है आज की खबर में ।आपका दिमाग ख़राब कर सकती है नेल पॉलिश….

नेल पोलिश लगाना हर लड़की को पसंद होता है । उनके चमकते हुए नाखूनों की सुंदरता को और भी ज्यादा चार चाँद लगाने में यह उनकी मदद करता है इसलिए लड़कियां उनको सजाने सवारें में बहुत ध्यान देती है और काफी पैसे भी खर्च करती है और करे भी क्यों ना आखिर सजना सवर लड़कियों का हक़ जो होता है । पर नेल पोलिश का लगातार उपयोग करने का असर शायद उनको भी नही पता होता ।

नेलपॉलिश में पाए जाने वाले जहरीले पदार्थ का असर सीधा आपके दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर होता है इसकी वजह से आपका दिमाग कमजोर हो सकता है और रीढ़ की हड्डी भी कमजोर हो जाती है।आपका दिमाग ख़राब कर सकती है नेल पॉलिश….

नेल पोलिश में कई तरह के केमिकल पाये  जाते हैं जिसकी वजह से यह कई बार इन्फेक्शन , गले में सूजन , खराश , और खुजली का कारण बन सकती है ।

नेल पोलिश हमारे खाने के साथ में कुछ हद तक पेट में चली जाती है जिसकी वजह से हमारे पेट की तंत्रिकाए कमजोर हो जाती है ।आपका दिमाग ख़राब कर सकती है नेल पॉलिश….

नेल पोलिश में आज कल उनको और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए कई ऐसे केमिकल का प्रोयोग किया जाता है जिससे आपको स्किन और पेट का कैंसर होने की संभावना भी होती है ।

 

Share this story