Samachar Nama
×

कील मुहांसे हो जाएंगे जड़ से समाप्त, करें यह उपाय

जयपुर । सुंदर, बेदाग त्वचा चमकती हुई त्वचा किसे नहीं चाहिए ? परंतु कील मुँहासे की समस्या लड़के हों या लड़कियां सभी को आती है । एक उम्र के बाद ये समस्या बार बार आने लगती है और हम सुंदर बेदाग त्वचा के चक्कर में बहुत से उपाय अपनाते है पर कुछ कारगर साबित होते
कील मुहांसे हो जाएंगे जड़ से समाप्त, करें यह उपाय

जयपुर । सुंदर, बेदाग त्वचा चमकती हुई त्वचा किसे नहीं चाहिए ? परंतु कील मुँहासे की समस्या लड़के हों या लड़कियां सभी को आती है । एक उम्र के बाद ये समस्या बार बार आने लगती है और हम सुंदर बेदाग त्वचा के चक्कर में बहुत से उपाय अपनाते है पर कुछ कारगर साबित होते हैं और कुछ बेकार जाते हैं । कारगर उपायों  में भी कुछ न कुछ साइड इफैक्ट आ जाते हैं । आज कल की प्रदूषण भरी जिंदगी में हम कुछ भी करते है पर कील मुँहासे आकर हमारी त्वचा को खराब कर ही देते है ऐसे में हम क्या करें ये समस्या बनी ही रहती है । तो हम बताते है की ऐसे कौन से उपाय हैं ? जिनको करने से हींग लगे ना फिटकरी और रंग भी चोखा आए ।कील मुहांसे हो जाएंगे जड़ से समाप्त, करें यह उपाय

  1. पानी :- बेदाग त्वचा पाने के लिए आपको पूरे दिन में कम से कम 3 लीटर पानी का सेवन करना आवश्यक है । जितना पानी पिएंगे उतनी ही त्वचा खिली खिली खिली रहेगी इतना ही नहीं आपका पाचन तंत्र भी सही रहेगा जिससे आपको स्किन प्रोब्लेम के साथ परेशान नहीं होना पड़ेगा ।कील मुहांसे हो जाएंगे जड़ से समाप्त, करें यह उपाय
  2. एपल सीडर विनिगर :- सेब का सिरका आसानी से मार्केट में उपलब्ध है । आपको 1 कप पानी में सिर्फ 1 चम्मच विनिगर यानि सिरका मिला कर अपने चेहरे या जहा भी किलों की समस्या है वह लगाना है ओर 5 मिनिट रख कर सदा पानी से धो लेना है सप्ताह में 3 दिन ऐसा करें आप कुछ दिनों हही पाएंगे की आपकी त्वचा बेदाग बन रही है ।कील मुहांसे हो जाएंगे जड़ से समाप्त, करें यह उपाय
  3. केमिकल से दूरी : – हम सुंदर और गौरी त्वचा को पाने के चक्कर में बाजार के कई फालतू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिनसे उल्टा असर भी होने लगता है और कील मुँहासे बढ़ जाते है या त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है ।
  4. जितना हो सके उतना घरेलू चीजों का या नेतुरल चीजों का करे इस्तेमाल :- घर में ही हमारे आस पास कई ऐसी चीज़ें उपलब्ध हैं जिनका उपयोग हमको बेदाग त्वचा दे सकता है । नीम का उपटन ,चन्दन का लेप , हल्दी चन्दन और दूध का मिश्रण , मुलतानी मिट्टी , दूध इत्यादि कई ऐसी चीज़ें है जो त्वचा के लिए बहुत लाभ दायक है और हमें नुकसान भी नहीं पहुँचती साथ ही घर में ही आसानी से मिल जाती है ।

    कील मुहांसे हो जाएंगे जड़ से समाप्त, करें यह उपाय
    तो कीजिये ये उपाय और पाये बेदाग त्वचा ।   

 

Share this story