Samachar Nama
×

नाग पंचमी 2020: यहां पढ़ें नाग पंचमी की पूरी व्रत कथा, जानिए व्रत विधि

पंचांग के मुताबिक नाग पंचमी का पर्व इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाया जाएगा। नाग पंचमी का त्योहार बहुत ही खास माना जाता हैं इस दिन पूजा पाठ कर व्रत रखा जाता हैं नाग देवता की पूजा अर्चना से धन धान्य की प्राप्ति भक्तों को होती हैं और सर्पदश के
नाग पंचमी 2020: यहां पढ़ें नाग पंचमी की पूरी व्रत कथा, जानिए व्रत विधि

पंचांग के मुताबिक नाग पंचमी का पर्व इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाया जाएगा। नाग पंचमी का त्योहार बहुत ही खास माना जाता हैं इस दिन पूजा पाठ कर व्रत रखा जाता हैं नाग देवता की पूजा अर्चना से धन धान्य की प्राप्ति भक्तों को होती हैं और सर्पदश के भय से मुक्ति प्राप्त होती हैंनाग पंचमी 2020: यहां पढ़ें नाग पंचमी की पूरी व्रत कथा, जानिए व्रत विधि नाग पंचमी का त्योहार इस साल 25 जुलाई को मनाया जाएगा, तो आज हम आपके लिए लेकर आए है नाग पंचमी की व्रत कथा, तो आइए जानते हैं।नाग पंचमी 2020: यहां पढ़ें नाग पंचमी की पूरी व्रत कथा, जानिए व्रत विधि

जानिए नाग पंचमी व्रत कथा—
भविष्यपुराण में नाग पंचमी के बारे में विस्तार से बताया गया हैं जब सागर मंथन हुआ था तब नागों को माता की आज्ञा न मानने के चलते श्राप मिला था। इन्हें कहा गया था कि राजा जनमेजय के यज्ञ में जलकर ये सभी भस्म हो जाएंगे। इससे सभी घबराए हुए नाग ब्राह्माजी की शरण में पहुंच गए। नागों ने ब्रह्माजी से मदर मांगी तो ब्रह्माजी ने बताया कि जब नागवंश में महात्मा जरत्कारू के पुत्र आस्तिक होंगे तब वह सभी नागों की रक्षा करेंगे।नाग पंचमी 2020: यहां पढ़ें नाग पंचमी की पूरी व्रत कथा, जानिए व्रत विधि ब्रह्माजी ने पंचमी तिथि को नागों को उनकी रक्षा का उपाय बताया था। वही आस्तिक मुनी ने भी नागों को यज्ञ में जलने से सावन की पंचमी को ही बचाया था। मुनि ने नागों के ऊपर दूध डालकर नागों के शरीर को शीतलता प्रदान की थी। इसके बाद नागों ने आस्तिक मुनि से कहा था कि जो भी उनकी पूजा सावन की पंचमी तिथि पर करेगा उन्हें नागदंश का भय नहीं रहेगा। तब से ही सावन की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी मनाई जाती हैं। नाग पंचमी 2020: यहां पढ़ें नाग पंचमी की पूरी व्रत कथा, जानिए व्रत विधि

Share this story