Samachar Nama
×

नागपंचमी स्पेशल: जिंदगी में चाहिए खुशियां ही खुशियां तो नाग देवता दे सकते हैं आपको वरदान बस करना पड़ेगा ये छोटा सा काम

आज 27 जुलाई यानि श्रावण मास की शुक्ल पंचमी को नागों की पूजा-अर्चना करने नाग पंचमी का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन नाग की पूजा करने का विशेष महत्व है। भगवान शिव को नागों को देवता के रूप में पूजा जाता है। हिंदू धर्म में नागों को
नागपंचमी स्पेशल: जिंदगी में चाहिए खुशियां ही खुशियां तो नाग देवता दे सकते हैं आपको वरदान बस करना पड़ेगा ये छोटा सा काम

आज 27 जुलाई यानि श्रावण मास की शुक्ल पंचमी को नागों की पूजा-अर्चना करने नाग पंचमी का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन नाग की पूजा करने का विशेष महत्व है। भगवान शिव को नागों को देवता के रूप में पूजा जाता है। हिंदू धर्म में नागों को हमेशा से ही पूज्य माना जाता है, उसी को लेकर नागों की पूजा की जाती है।

पुरानी मान्यताएं हैं कि इस दिन नागों की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न रहते हैं। इस दिन नागों का दूध से अभिषेक किया जाता है।

कैसे मनाई जाती है नाग पंचमी-

नाग पंचमी के दिन सभी मंदिरों में दूध चढ़ाकर नागों की पूजा की जाती है। घर के दरवाजे पर लोग नाग के लिए दूध रखते हैं। माना जाता हैं नाग की इस दिन पूजा करने से पर्यावरण की रक्षा होती है। ज्योतिषों के मुताबिक जिनकी कुंडली में नागों को दोष होता है वे इस दिन विशेष तरीके से नागों की पूजा करके सर्प दोष से मुक्ति पाई जा सकती है। इस दिन सर्पों को दूध, दही, घी, शक्कर, शहद आदि से स्नान करा प्राण-प्रतिष्ठा करके पूजा की जाती है।

क्या है पूजा करने की विधि-
इस दिन पहने हुए वस्त्रों का त्याग करके नवीन वस्त्र धारण करें
तथा सोने, चांदी, तांबा, पीतल आदि धातुओं से बने नागों का पूजन करें।
नाग स्तोत्र का पाठ का जाप करें। तथा घर के मुख्य द्वार पर गोबर की सांप की कृति बनाकर उसकी पूजा करें।

Share this story