Samachar Nama
×

Shravan Rathore: कभी फिल्म इंडस्ट्री में हिट हुआ करती थी श्रवण राठौर-नदीम की जोड़ी, एक हादसे से टूट गई

फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज संगीतकार श्रवण राठौर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका कोरोना वायरस की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। श्रवन राठौर संगीत की दुनिया का एक बड़ा
Shravan Rathore: कभी फिल्म इंडस्ट्री में हिट हुआ करती थी श्रवण राठौर-नदीम की जोड़ी, एक हादसे से टूट गई

फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज संगीतकार श्रवण राठौर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका कोरोना वायरस की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। श्रवन राठौर संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं उनकी जोड़ी नदीम के साथ सुपरहिट है। श्रवण और नदीम की जोड़ी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हुआ करती थी। हालांकि अब इस जोड़ी के श्रवन राठौर इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बता दें कि इन श्रवण राठौर और नदीम की जोड़ी ने 90 के दशक में कई हिट और सुपरहिट गाने दिए हैं। जिसमें साल 1990 में आई फिल्म आशिकी के गाने बनाए थे। आशिकी फिल्म के भारत में अधिकारिक तौर पर दो करोड़ से ज्यादा कैसेट बिके थे। उस समय की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले एल्बम की लिस्ट में आती है। Shravan Rathore: कभी फिल्म इंडस्ट्री में हिट हुआ करती थी श्रवण राठौर-नदीम की जोड़ी, एक हादसे से टूट गईइन दोनों की जोड़ी ने आशिकी के बाद कई फिल्मों के गाने का निर्माण किया है। जिसमें साजन, फूल और कांटे, सड़क, दीवाना, दिल का क्या कसूर, हम हैं राही प्यार के, रंग, दिलवाले, बरसात, राजा हिंदुस्तानी, परदेसी, कसूर, राज, अंदाज़ और बेवफा जैसी कई फिल्मों के गाने दिए हैं। इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी उनकी लिस्ट में आती है। Shravan Rathore: कभी फिल्म इंडस्ट्री में हिट हुआ करती थी श्रवण राठौर-नदीम की जोड़ी, एक हादसे से टूट गईआपकी जानकारी के लिए बता दें कि नदीम और श्रवण राठौर की जोड़ी ने कई दिग्गज सिंगर्स के साथ भी काम किया है। जिसमें अल्का याग्निक उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति जैसे नाम शामिल है। ऐसा कहा जाता है कि नदीम और श्रवण राठौर की जोड़ी उस वक्त टूट गई जबकि टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या हो गई थी। पुलिस का आरोप था कि नदीम सैफी ने गुलशन कुमार की हत्या के लिए पैसे दिए थेShravan Rathore: कभी फिल्म इंडस्ट्री में हिट हुआ करती थी श्रवण राठौर-नदीम की जोड़ी, एक हादसे से टूट गई जिसके चलते वो भारत छोड़कर भाग गए थे। हालांकि अब श्रवण राठौर इस दुनिया में रहे उनका कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और कई दिग्गजों ने श्रवण राठौर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।Shravan Rathore: कभी फिल्म इंडस्ट्री में हिट हुआ करती थी श्रवण राठौर-नदीम की जोड़ी, एक हादसे से टूट गई

Radhe Seeti Maar Song: अल्लू अर्जुन के हिट गाने सीटीमार को राधे में किया गया रीक्रिएट, ट्रेलर में थिरकते नजर आए सलमान और दिशा

Samantha Akkineni: पहचानिए इन दोनों में से कौन है साउथ की मशहूर अदाकारा समांथा अक्कीनेनी, हो गए कंफ्यूज

BadNews! Shravan Rathod: संगीतकार श्रवण राठौर के निधन से शोक में फिल्म इंडस्ट्री, टूट गई नदीम और श्रवण की जोड़ी

Share this story