Samachar Nama
×

Web Series: लॉकडाउन में घर में हो रहे हैं बोर तो जरूर देख डाले ये शानदार वेब सीरीज

इस कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से आप सभी लोग अपने घरों में होंगे। ऐसे में अपकी बोरित को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए अपने इस लेख में कुछ शानदार वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है। जो आप चाहे तो इस लॉकडाउन में देख सकते है। इन वेब सीरीज की
Web Series: लॉकडाउन में घर में हो रहे हैं बोर तो जरूर देख डाले ये शानदार वेब सीरीज

इस कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से आप सभी लोग अपने घरों में होंगे। ऐसे में अपकी बोरित को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए अपने इस लेख में कुछ शानदार वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है। जो आप चाहे तो इस लॉकडाउन में देख सकते है। इन वेब सीरीज की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी।

फॉरबिडन लव
कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज फॉरबिडन लव की कहानी काफी शानदार है। फॉरबिडन लव कुछ चार कहानियों का संग्रह है जिसमे आपको चार अलग अलग और दिलचस्प कहानियां देखने को मिलने वाली है।

कार्गो
अगर हम साइंस फिक्शन ड्रामा सीरीज को देखने के शौकीन है तो आपके लिए कार्गो एक शानदार फिल्म है। इसको आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। जो कुछ समय पहले ही रिलीज की गई है। इसमे मुख्य किरदार के तौर पर विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी नजर आए है।

होस्टेजेस 2
अगर आप सस्पेंस और ड्रामा साथ में देखना चाहते हैं तो होस्टेजेस 2 की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। इससे पहले होस्टेजेस के पहले पार्ट ने काफी धमाल मचाया था। होस्टेजेस 2 में मुख्य किरदार के रूप में दिलीप ताहिल, सूर्या शर्मा, आशिम गुलाटी, रोनित रॉय जैसे कलाकार नजर आए है।

स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी
साल 1992 में हुए देश के सबसे बड़े इंडियन स्टॉक मार्केट स्कैम पर आधारित इसकी कहानी है। जिसकी कहानी देबाशीष बसु औ सुचेता दलाल की किताब पर आधारी है। स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।

अपहरण
आल्ट बालाजी पर रिलीज हुई अपहरण वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे पुलिस आफिसर की होती है जो खुद ही एक अपरहरण की जाल में फंसता चला जाता है। इसमे कुल 12 एपिसोड है। इसका एक एक एपिसोड आपको वेब सीरीज देखने के लिए उत्साहित करेगा।

Share this story