Samachar Nama
×

Android 11 में मिलेंगे मल्टी कलर्ड  फास्ट  सेटिंग्स आइकन

गूगल एंड्रॉयड 11 में फास्ट सेंटिगस आइकन्स को अलग अलग कलर्स दे रहा है। जब आप अपने स्मार्टफोन को उपर से नीचे की तरफ टच स्लाइड करते हैं तो वहां आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, डू नॉट डिस्टर्ब, ऑटो-रोटेट और बैटरी सेवर आइकन जैसे फास्ट सेटिंग आइकन दिखाई देत हैं।
Android 11 में मिलेंगे मल्टी कलर्ड  फास्ट  सेटिंग्स आइकन

जयपुर। गूगल का पहला एंड्रॉइड 11 डेवलपर प्रिव्यू कल ही जारी किया गया था जिसमें एंड्रॉइड 11 के कई मेजदार फीचर सामने आये थे, लेकिन इसके बहुत सारे बेहतरीन फीचर सार्वजनिक व्यू में दिखाई नहीं दे रहे थे। अब इसके अन्दर कुछ अन्य बदलावों के बारे में भी पता चला है। बदलाव के अनुसार गूगल एंड्रॉयड 11 में फास्ट सेंटिगस आइकन्स को अलग अलग कलर्स दे रहा है। जब आप अपने स्मार्टफोन को उपर से नीचे की तरफ टच स्लाइड करते हैं तो वहां आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, डू नॉट डिस्टर्ब, ऑटो-रोटेट और बैटरी सेवर आइकन जैसे फास्ट सेटिंग आइकन दिखाई देत हैं। ये सभी आइकन्स को अब अलग अलग कलर्स में दिखाया जायेगा। गूगल ने बताय कि यह फीचर अभी परीक्षण में चल रहा है।Android 11 में मिलेंगे मल्टी कलर्ड  फास्ट  सेटिंग्स आइकन
इससे पहले कुंछ फीचर्स हा प्रिव्यू पहले ही देख चुके हैं
Bubbles फीचर
पहले इस फीचर को Android 10 में दिये जानें की ​ जानकारी मिली थी लेकिन कंपनी ने इसमें नहीं दिया और अब यह फीचर हमें Android 11में देखन को मिलेगा। इस Bubbles फीचर की मदद से यूजर इंटरफेस में आने वाले मैसेज को फ्लोटिंग Bubbles के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। ये Google का अपना मैसेजिंग फीचर हो सकता है, जो वाट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर या अन्य किसी मैसेजिंग ऐप में आने वाले मैसेज को आसानी से एक्सेस करने वाला बना सकता है।Android 11 में मिलेंगे मल्टी कलर्ड  फास्ट  सेटिंग्स आइकन
ऐप परमिशन
इस फीचर को पिछले ओएस की तुलना में बेहतर बनाया जायेगा। जोकि आईओएस की तरह
होगा। इस फीचर से यूजर्स की डेटा प्राइवेसी और अधिक बढ़ जायेगी। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐप परमिशन को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है, ताकि यूजर्स की निजी जानकारियां कैमरा, माइक्रोफोन्स और लोकेशन डाटा के जरिए एक्सेस न किए जा सके।Android 11 में मिलेंगे मल्टी कलर्ड  फास्ट  सेटिंग्स आइकन

Conversations
यह एक बेहतरीन फीचर है इसमें जब कि कोई नोटिफिकेशन के पास में एक टैब में कन्वर्सेशन टैब दिखेगा ​जहां से आप किसी भी मैजेस का रिप्लाई कर सकतें हैं। कन्वर्सेशन टैब में किसी भी सोशल मीडिया या फिर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के मैसेज को देखा जा सकता है।Android 11 में मिलेंगे मल्टी कलर्ड  फास्ट  सेटिंग्स आइकन

गूगल एंड्रॉयड 11 में फास्ट सेंटिगस आइकन्स को अलग अलग कलर्स दे रहा है। जब आप अपने स्मार्टफोन को उपर से नीचे की तरफ टच स्लाइड करते हैं तो वहां आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, डू नॉट डिस्टर्ब, ऑटो-रोटेट और बैटरी सेवर आइकन जैसे फास्ट सेटिंग आइकन दिखाई देत हैं। Android 11 में मिलेंगे मल्टी कलर्ड  फास्ट  सेटिंग्स आइकन

Share this story