Samachar Nama
×

टी 20 विश्व कप तक संन्यास नहीं लेंगे कैप्टन कूल धोनी , आ गई सामने बड़ी वजह !

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) 2019 विश्व कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की ख़बरें चल रही थीं । पर ख़बरों बात आ रही है कि टीम मैनेजमेंट ने धोनी को संन्यास लेने से रोका है। रिपोर्ट की माने तो धोनी को अगले टी 20 विश्वकप तक संन्यास लेने से रोका गया है । आईएएनएस
टी 20 विश्व कप तक  संन्यास नहीं लेंगे कैप्टन कूल धोनी , आ गई सामने बड़ी वजह !

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) 2019 विश्व कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की ख़बरें चल रही थीं । पर ख़बरों बात आ रही है कि टीम मैनेजमेंट ने धोनी को संन्यास लेने से रोका है। रिपोर्ट की माने तो धोनी को अगले टी 20 विश्वकप तक संन्यास लेने से रोका गया है । टी 20 विश्व कप तक  संन्यास नहीं लेंगे कैप्टन कूल धोनी , आ गई सामने बड़ी वजह ! आईएएनएस के मुताबिक टीम इंडिया चाहती है कि धोनी विश्व कप 2019 तक संन्यास ना लें क्योंकि अगर इस दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो जाते हैं तो फिर विश्व कप के लिहाज से टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है। ख़बरों में है कि टीम प्रबंधन टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखकर पंत को बेहतर बना रहा है पर इसके साथ ही भारतीय टीम चाहती है कि धोनी एक मेंटोर के तौर पर रहें टी 20 विश्व कप तक  संन्यास नहीं लेंगे कैप्टन कूल धोनी , आ गई सामने बड़ी वजह ! और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़े तो वो मदद करें । इस संदर्भ में कहा गया है कि अगर पंत चोटिल होते हैं तो वह कौन है जो उनका विकल्प होगा । हमारे पास जितने भी नाम हैं उनमें से कोई भी धोनी का मुकाबला करने लायक नहीं है। हां इस बात सो इनकार नहीं किया जा सकता है कि पंत टीम का भविष्य हैं।टी 20 विश्व कप तक  संन्यास नहीं लेंगे कैप्टन कूल धोनी , आ गई सामने बड़ी वजह ! और उन्हें भी प्रारूप में आजमाया जाए,लेकिन धोनी का मार्गदर्शन और मौजूदगी भी बहुत जरूरी है।गौरतलब है कि पिछले दिनों जब धोनी ने विश्व कप में धीमी बल्लेबाज़ी की थी उसके बाद उनकी आलोचना की गई है और तब से उनकी संन्यास की ख़बरें भी तेज हुई हैं।तमाम फैंस यही चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अब भी टीम इंडिया के लिए खेलें।टी 20 विश्व कप तक  संन्यास नहीं लेंगे कैप्टन कूल धोनी , आ गई सामने बड़ी वजह !

Share this story