Samachar Nama
×

क्रिकेट से दूर टेनिस कोर्ट पर खिताब बचाने उतरेंगे धोनी

क्रिकेट से दूर धोनी टेनिस कोर्ट पर पसीने बहा रहे हैं । ख़बरों की माने तो धोनी सात नवंबर से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पिछले साल धोनी इस प्रतियोगिता में सुमित कुमार के साथ डबल्स में उतरे थे, टेनिस के निरंतर अभ्यास से धोनी की फिटनेस में भी निखार आया है।
क्रिकेट से दूर टेनिस कोर्ट पर खिताब बचाने  उतरेंगे धोनी

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से दूर अब टेनिस में रूचि दिखा रहे हैं। बता दें कि धोनी लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर हैं उन्होंने आखिरी बार मुकाबला विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था। धोनी इन दिनों टेनिस टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे हुए हैं।

क्रिकेट से दूर टेनिस कोर्ट पर खिताब बचाने  उतरेंगे धोनी ख़बरों के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी सात नवंबर से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे । बता दें कि पिछले साल धोनी इस प्रतियोगिता में सुमित कुमार के साथ डबल्स में उतरे थे और खिताब भी जीता था। एसोसिएशन कंट्री क्लब टेनिस टूर्नामेंट के नाम इसका आयोजन करवाती है। क्रिकेट से दूर टेनिस कोर्ट पर खिताब बचाने  उतरेंगे धोनी अब देखने वाली बात यह भी होगी कि धोनी फिर इस टूर्नामेंट में उतरते हैं तो वह किस कैटेगरी में अपना दमखम दिखाएंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया से दूर होने के बाद जमकर टेनिस का अभ्यास किया है जिससे उनकी फिटनेस में भी निखार आया है । हालांकि धोनी के भविष्य को लेकर अब भी संशय है कि वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे या नहीं। गौर किया जाए तो  धोनी क्रिकेट के अंतिम दौर में  हैं और  वह कभी   भी संन्यास ले सकते हैं ।  क्रिकेट से दूर टेनिस कोर्ट पर खिताब बचाने  उतरेंगे धोनी बता दें कि  महेंद्र सिंह धोनी ने लंबे वक्त तक  क्रिकेट में योगदान दिया है और  धोनी की अनुभव की आवश्यकत टीम इंडिया  को लगातर रही है । यही वजह है कि   धोनी की कमी टीम इंडिया को खलती है।वैसे  भी कोई युवा खिलाड़ी ऐसा  नहीं नजर आ रहा है जो पूरी तरह धोनी की  जगह ले सके। क्रिकेट से दूर टेनिस कोर्ट पर खिताब बचाने  उतरेंगे धोनी

क्रिकेट से दूर धोनी टेनिस कोर्ट पर पसीने बहा रहे हैं । ख़बरों की माने तो धोनी सात नवंबर से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पिछले साल धोनी इस प्रतियोगिता में सुमित कुमार के साथ डबल्स में उतरे थे, टेनिस के निरंतर अभ्यास से धोनी की फिटनेस में भी निखार आया है। क्रिकेट से दूर टेनिस कोर्ट पर खिताब बचाने उतरेंगे धोनी

Share this story