Samachar Nama
×

Ms Dhoni बने दिग्गजों की इस महान टीम के कप्तान , विराट को भी मिली जगह

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इस साल भारत की मेजबानी में टी 20विश्व कप खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट के तहत कई नए खिलाड़ी नजर आएंगे हैं। वैसे कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका टी 20 प्रारूप के तहत जलवा दबदबा रहा । टी 20 विश्व कप के आगाज से पहले विजडन ने अपनी ऑलटाइम मेन्स टी
Ms Dhoni बने  दिग्गजों की इस महान टीम के कप्तान , विराट  को भी मिली जगह

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इस साल भारत की मेजबानी में टी 20विश्व कप खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट के तहत कई नए खिलाड़ी नजर आएंगे हैं। वैसे कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका टी 20 प्रारूप के तहत जलवा दबदबा रहा । टी 20 विश्व कप के आगाज से पहले विजडन ने अपनी ऑलटाइम मेन्स टी 20 विश्व कप इलेवन का चयन किया है ।

Harbhajan Singh या Ashwin ? जानिए गौतम गंभीर की नजर में कौन है बेहतर

Ms Dhoni बने  दिग्गजों की इस महान टीम के कप्तान , विराट  को भी मिली जगहसबसे बड़ी बात यही है कि उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कप्तानी सौंपी है। बता दें कि भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही टी 20 विश्व कप जीता था।विजटन ने जो टीम चुनी है उसमें महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कई धुरंधर बल्लेबाजों को शामिल किया है । इनमें वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल शामिल हैं। वहीं टीम में दूसरे ओपनर के रूप में श्रीलंका के महिला जयवर्धने हैं।

वेस्टइंडीज टीम में वापसी के बाद Chris Gayle ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

Ms Dhoni बने  दिग्गजों की इस महान टीम के कप्तान , विराट  को भी मिली जगह मध्यक्रम के लिए विजडन ने अपनी टीम में विराट कोहली, केविन पीटरसन, मार्लान सैमुअल्स और माइक हसी जैसे धुरंधर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। बल्लेबाजों के बाद टीम में गेंदबाजों को देखा जाए तो श्रीलंक के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जगह मिली है। उमर गुल शामिल हैं।

INDvsENG:चौथे टेस्ट में टीम इंडिया करेगी बड़े बदलाव, ऐसी होगी प्लेइंग XI

Ms Dhoni बने  दिग्गजों की इस महान टीम के कप्तान , विराट  को भी मिली जगह स्पिनर के तौर पर सईद अजमल और शाहिद अफरीदी को शामिल किया गया है।गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और इसलिए वह इस साल होने वाले टी 20विश्व कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।इस टीम में चुने गए कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अब भी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रीय हैं । इनमें विराट कोहली, क्रि गेल और लसिथ मलिंगा प्रमुख रूप से शामिल हैं। Ms Dhoni बने  दिग्गजों की इस महान टीम के कप्तान , विराट  को भी मिली जगह

विजडन की ऑल-टाइम मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप इलेवन टीम- क्रिस गेल, महेला जयवर्धने, विराट कोहली, केविन पीटरसन, मार्लोन सैमुअल्स, माइक हसी, एम एस धोनी (कप्तान), शाहिद अफरीदी, लसिथ मलिंगा, उमर गुल, सईद अजमल।

Share this story