Samachar Nama
×

तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानी

निर्देशक मृणाल सेन का जन्मदिन हैं, उन्होंने ऐसी फिल्में दी हैं जिसने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया हैं। मृणाल का जन्मदिन कान्स फिल्म फेस्टिवल के समय ही होता है, इस वजह से उनका इससे एक खास कनेक्शन भी हैं। कुणाल सेन ने अपने पिता के बारे में बताया कि, पिता का जन्मदिन कान्स के समय ही पड़ता था। उन्होंने अपने कई सारे जन्मदिन कान्स में बिताए हैं।
तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानी

आज मशहूर निर्देशक मृणाल सेन का जन्मदिन हैं, उन्होंने अपने करियर के दौरान ऐसी फिल्में दी हैं जिसने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया हैं। यही कारण है उनको कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने का मौका मिला। आपको बता दें कि मृणाल सेन का जन्मदिन कान्स फिल्म फेस्टिवल के समय ही होता है, इस वजह से उनका इससे एक खास कनेक्शन भी हैं। मृणाल सेन का जन्म 14 मई 1923 को फरीदपुर बंगाल में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर मृणाल सेन के बेटे कुणाल सेन ने अपने पिता के कान्स कनेक्शन को लेकर बात की। तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानीकुणाल सेन ने अपने पिता के बारे में बताया कि, पिता का जन्मदिन कान्स के समय ही पड़ता था। उन्होंने अपने कई सारे जन्मदिन कान्स में बिताए हैं। मेल के जरिए कुणाल ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि, वे (मृणाल सेन) कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे।तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानीमगर एक साल उनके दोस्तों ने कान्स में उनके लिए सरप्राइज पार्टी रखी। पार्टी बड़ी धूमधाम से मनाई गई, वे इतनी अटेंशन से थोड़ा शर्मा जाते थे। मुझे अभी भी याद है जब मेरे पैरेंट्स कोलकाता वापस आते थे तो काफी खुश रहते थे और उत्सुकता के साथ ये किस्सा शेयर करते थे। साल 1983 में मृणाल की फिल्म खारिज को स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिला था।तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानी

मृणाल सेन ने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों का निर्देशन किया जिसमे— नील अक्षर नीचे, भुवन शोम, इंटरव्यू, कोलकाता 71, मृगया और एक दिन अचानक जैसी शामिल है। तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानीएक किस्सा शेयर करते हुए कुणाल ने बताया कि, वे साल 1982 कान्स में मेंबर ऑफ जूरी के तौर पर गए थे। वहां पर नॉवेलिस्ट गेब्रियल, गेर्सिया मार्क्वेज भी जूरी का हिस्सा थे। इस दौरान दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। बाद में दोनों ने हवाना में एक फिल्म स्कूल में काफी समय साथ वक्त बिताया।तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानी मृणाल कान्स से वापस जब आए तो उनके पास गेब्रियल की फेमस बुक One Hundred Years of Solitude की कॉपी थी। उसके कुछ साल बाद सुनने में आया कि गेब्रियल को अंग्रेजी लिटरेचर के लिए नॉबेल प्राइज से भी सम्मानित किया गया।तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानी

निर्देशक मृणाल सेन का जन्मदिन हैं, उन्होंने ऐसी फिल्में दी हैं जिसने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया हैं। मृणाल का जन्मदिन कान्स फिल्म फेस्टिवल के समय ही होता है, इस वजह से उनका इससे एक खास कनेक्शन भी हैं। कुणाल सेन ने अपने पिता के बारे में बताया कि, पिता का जन्मदिन कान्स के समय ही पड़ता था। उन्होंने अपने कई सारे जन्मदिन कान्स में बिताए हैं। तो इस निर्देशक का कान्स से है गहरा नाता, जानें पूरी कहानी

Share this story