Samachar Nama
×

पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव

बॉलीवुड की फिल्म पीएम मोदी रिलीज हो चुकी है।इस फिल्म मे विवेक ओबरॉय ने नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है वही फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है फिल्म मे मोदी के जीवन के हर सफर पर प्रकाश डाला गया है।वही फिल्म एक चाय बेचने वाले से लेकर पीएम बनने तक का सफर काफी दिलचस्प है।फिल्म को चार रेटिंग दी गई है।फिल्म में मोदी और अमित शाह की जोड़ी की भी कई दिलचस्प बाते सामने आई है।
पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव

बॉलीवुड मे जिस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो फिल्म आज रिलीज हो चुकी है जी हां जहां कल 23 मई को लोकसभा चुनावों का परिणाम सामने आया तो वही अब इसके साथ ही पीएम मोदी की बायोपिक भी आज रिलीज हो चुकी है।पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव

फिल्म में विवेक आनंद ओबेरॉय, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, सुरेश ओबेरॉय, अंजन श्रीवास्तव, यतिन करयेकर, दर्शन कुमार और राजेंद्र गुप्ता आदि।पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव
निर्देशक: ओमंग कुमार कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है तो वही फिल्म को संदीप सिंह ने प्रोड्क्शन किया है इसी के साथ ओमंग कुमार ने फिल्म का डायरेक्ट संभाला है।इस बायोपिक को चलन ख्वाजा अहमद अब्बास  ने लिखा है।आपको बता दे पीएम मोदी की ये बायोपिक उनके गुण, उनके नेक काम को लेकर बनाई गई है।पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव

एक चाय बेचने वाले से लेकर पीएम बनने तक का सफर नरेंद्र मोदी ने किसी तरह किन कठिनाईयों से जिया इसे लेकर इस फिल्म में खास तौर पर वर्णन किया गया है।इस फिल्म में बाल नरेंद्र स्टेशन पर चीन सीमा पर जाते फौजियों को जब मुफ्त में चाय पिलाता है, तो ये फिल्म का पहला आधार होता है। फिर वह अपने गुरु को चाकू देते समय इसका दस्ता आगे करता है, तो यह जनहित की दूसरी धुरी बनती है। पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव

फिल्म में नरेंद्र मोदी का सन्यासी जीवन, पार्टी की अंदरूनी सियासत से जूझकर जननायक बनना तो वही अपनी मां की छांव में अपने सभी कार्यों को सफल होते देखना काफी दिलच्स्प मोड़ लेकर आता है।इस फिल्म में राजनीति पार्टी को लेकर चलने वाले मोदी का एक ही किस्सा बार बार सुनने को मिलता है कि वोट के पीछे मत भागो, काम करो, वोट खुद चलकर आएगा।इसी के साथ वो वोटिंग में तो अव्वल रहे ही इसी के साथ उन्होनें देश की सार-गाढ़ मे भी अपना बेहतरीन किस्सा साबित किया है।पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव

फिल्म के निर्माता ओमंग ने इस फिल्म को रिश्तों की डोर से बांधा है, ये रिश्ते मोदी-शाह के रिश्तों को जय वीरू और सचिन सहवाग जैसा रिश्ता बताते हैं। तो वही  विपक्ष पार्टी से जीतने के लिए मोदी की योजनाएं इस फिल्म को सोने पर सुहागा जैसा प्रतीत करवाती है।फिल्म में ओमंग कुमार ने ये भी बताया है कि कैसे बच्चों को विवेकानंद का साहित्य पढ़ने की सीख देने वाले माता-पिता को तब क्या करना चाहिए, जब उनका अपना बच्चा विवेकानंद जैसा बनने की ठान ले।इसके अलावा फिल्म के सभी किरदारों की एक्टिग में जोर देखा गया है।हालांकि ये स्टार्स बॉलीवुड में अपने करियर में कुछ खास रुझान नहीं ले पाये लेकिन अब इस फिल्म के बाद उनकी चर्चा होना लाजमी है।यूं तो फिल्म देखने और पसंद करने के कई कारण हो सकते है लेकिन इसमें सबसे बेहतरीन कारण पीएम मोदी की हाल ही में हुई पूर्ण बहुमत जीत है जिससे साबित होता है कि वो देश के पहले व्यक्ति है और उन्हें जानने का ये फिल्म बेहतरीन तरीका है।फिल्म को चार रेटिंग दी गई है।पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव

बॉलीवुड की फिल्म पीएम मोदी रिलीज हो चुकी है।इस फिल्म मे विवेक ओबरॉय ने नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है वही फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है फिल्म मे मोदी के जीवन के हर सफर पर प्रकाश डाला गया है।वही फिल्म एक चाय बेचने वाले से लेकर पीएम बनने तक का सफर काफी दिलचस्प है।फिल्म को चार रेटिंग दी गई है।फिल्म में मोदी और अमित शाह की जोड़ी की भी कई दिलचस्प बाते सामने आई है। पूर्ण बहुमत से दुबारा पीएम बने मोदी की बायोपिक देगी सभी सवालों के जबाव

Share this story