Samachar Nama
×

गुजराती रुकमणी से इतना जुदा है मौनी रॉय का किरदार

बॉलीवुड की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने मेड इन चाइना के किरदार रुकमणी को लेकर कहा“मैं अपनी निजी जिंदगी में बहुत नौटंकी वाली हूं।शोख हूं।चंचल भी हूं।लेकिन रुक्मिणी मेरे जैसी बिल्कुल नहीं है।इस किरदार में ढंलने के लिए मुझे फिल्म की पटकथा से काफी मदद मिली और फिल्म के निर्देशक के साथ मैंने शूटिंग शुरू करने से पहले एक मिनी वर्कशॉप भी की।"फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
गुजराती रुकमणी से इतना जुदा है मौनी रॉय का किरदार

बॉलीवुड की एक्ट्रेस मौनी रॉय काफी समय से अपनी फिल्म मेड इन चाइना को लेकर सुर्खियो में है।फिल्म को रिलीज होने में अब सिर्फ एक दिन बाकि है।वही फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई चर्चा हो रही है।मौनी के साथ फिल्म में राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।हाल ही में फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में पहुंची मौनी ऱॉय ने फिल्म के प्रमोशन के साथ ही अपने किरदार को लेकर कई खुलासे किये।असल तौर में एक बंगाली होने के नाते मौनी के लिए एक गुजराती लड़की का किरदार निभाना काफी चैलेंजिग रहा है।गुजराती रुकमणी से इतना जुदा है मौनी रॉय का किरदार

लेकिन इसके बावजूद उन्होनें इसे काफी इंजोय किया है।जिसे लेकर मौनी कहती है-  “हां, बंगाली पृष्ठभूमि से होने के चलते ये किरदार मेरे लिए एक चुनौती की तरह रहा। लेकिन एक अभिनेता का काम ही है कि वह परदे पर हर बार एक नया किरदार करे। नहीं तो फिर अभिनय का मतलब ही क्या है। फिल्म मेड इन चाइना में मेरा किरदार रुक्मिणी एक आम घरेलू महिला का किरदार है और ये किरदार मेरे निजी जीवन से बिल्कुल अलहदा रहा है। हालांकि, इस किरदार की पृष्ठभूमि मुंबई की है जहां मेरा काफी वक्त गुजरा है लेकिन फिर भी गुजराती तौर तरीके और बोलचाल का लहजा सीखने के लिए मैंने काफी मेहनत की है।”गुजराती रुकमणी से इतना जुदा है मौनी रॉय का किरदार

फिल्म के किरदार रुकमणी और अपनी असल जिंदगी से मैच करने को लेकर मौनी कहती है- “मैं अपनी निजी जिंदगी में बहुत नौटंकी वाली हूं। शोख हूं। चंचल भी हूं। लेकिन रुक्मिणी मेरे जैसी बिल्कुल नहीं है। इस किरदार में ढंलने के लिए मुझे फिल्म की पटकथा से काफी मदद मिली और फिल्म के निर्देशक के साथ मैंने शूटिंग शुरू करने से पहले एक मिनी वर्कशॉप भी की।”गुजराती रुकमणी से इतना जुदा है मौनी रॉय का किरदार

34 साल की मौनी ने एकता कपूर के शो नागिन के बाद फिल्म गोल्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।वही वो इस फिल्म के बाद ब्रहास्त्र में विलेन का किरदार निभाने जा रही है जिसे लेकर मौनी कहती है- “इस फिल्म का लाखों करोड़ों लोगों की तरह मुझे भी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म ने मुझे बतौर अभिनेत्री काफी कुछ सीखने में मदद की है और फिल्म के सेट पर हर दिन एक नया अनुभव लेकर आया।”ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी जबकि मेड इन चाइना इसी महीने 25 अक्टूबर को सिनेमाघरो में दस्तक देंगी।गुजराती रुकमणी से इतना जुदा है मौनी रॉय का किरदार

बॉलीवुड की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने मेड इन चाइना के किरदार रुकमणी को लेकर कहा“मैं अपनी निजी जिंदगी में बहुत नौटंकी वाली हूं।शोख हूं।चंचल भी हूं।लेकिन रुक्मिणी मेरे जैसी बिल्कुल नहीं है।इस किरदार में ढंलने के लिए मुझे फिल्म की पटकथा से काफी मदद मिली और फिल्म के निर्देशक के साथ मैंने शूटिंग शुरू करने से पहले एक मिनी वर्कशॉप भी की।"फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। गुजराती रुकमणी से इतना जुदा है मौनी रॉय का किरदार

Share this story