Samachar Nama
×

मोटो वन एक्शन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ अगले महीने किया जा सकता है लॉन्च

जयपुर। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला अपने नये अपकमिंग फोन मोटो वन एक्शन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको याद होगा मोटोरोला नें हाल ही में लगभग एक महीने पहले भारत में अपना पहला पंच-होल डिस्प्ले के साथअ आने वाले फोन को लॉन्च किया था। और यह स्मार्टफोन Motorola One Vision के
मोटो वन एक्शन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ अगले महीने किया जा सकता है लॉन्च

जयपुर। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला अपने नये अपकमिंग फोन मोटो वन एक्शन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको याद होगा मोटोरोला नें हाल ही में लगभग एक महीने पहले भारत में अपना पहला पंच-होल डिस्प्ले के साथअ आने वाले फोन को लॉन्च किया था। और यह स्मार्टफोन Motorola One Vision के नाम से भारत में लॉन्च किया था।मोटो वन एक्शन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ अगले महीने किया जा सकता है लॉन्च अब मोटो वन एक्शन पंच—होल डिस्प्ले वाल दूसरा फोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल और एंड्रॉइड इंटरप्राइज रेकोमेंडेड लिस्टिंग पर देखा गया है। जिसके माध्यम से इस फोन के डिजाईन और कुछ फीचर्स के बारे में पता चला था जिनकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में दे रहें हैं। मोटो वन एक्शन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ अगले महीने किया जा सकता है लॉन्चइस स्मार्टफोन को ‘troika_sprout’ के कोड नेम के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इसमें 6.3 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। और इसकी बनावट और इसका लुक मोटोरोला वन वीजन के लगभग समान ही दिया जा सकता है।मोटो वन एक्शन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ अगले महीने किया जा सकता है लॉन्च
फीचर्स की मिली जानकारी के अनुसार इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजोल्यूशन 2520 x 1080 पिक्सल होगा। जैसा की बताया इसका सेल्फी कैमरा पंच-होल के साथ दिया जा सकता है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 21:9 हो सकता है।मोटो वन एक्शन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ अगले महीने किया जा सकता है लॉन्च
वहीं, बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें कंपनी सैमसंग का Exynos 9609 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। स्टोरेज के मामले में फोन को 4GB+128GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है।

Share this story