Samachar Nama
×

‘मूथोन’ से होगा Indian Film Festival of Melbourne का समापन

गीत मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिथोन’ से इस साल के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न का समापन होने जा रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते महोत्सव के ग्यारहवें संस्करण की मेजबानी इस बार वर्चुअली ढंग से की गई। हिंदी और मलयालम भाषा की ही एक बोली जेसेरी में बनी इस फिल्म में निविन
‘मूथोन’ से होगा Indian Film Festival of Melbourne का समापन

गीत मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिथोन’ से इस साल के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न का समापन होने जा रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते महोत्सव के ग्यारहवें संस्करण की मेजबानी इस बार वर्चुअली ढंग से की गई। हिंदी और मलयालम भाषा की ही एक बोली जेसेरी में बनी इस फिल्म में निविन पॉली, शशांक अरोड़ा, शोभिता धुलिपाला, मेलिसा राजू थॉमस, संजना दीपू और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार हैं। हिंदी में अनुराग कश्यप ने इसके संवाद लिखे हैं। साल 2019 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म प्रसारित की गई थी और तब से यह कई फिल्म महोत्सवों का हिस्सा बन चुकी है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए गीतू मोहनदास ने पहले आईएएनएस को बताया था, “यह फिल्म लक्ष्यद्वीप में रहने वाले एक बच्चे के बारे में है, जो अपने बड़े भाई के बारे में काफी कुछ सुनते हुए बड़ा हुआ है, हालांकि उससे वह कभी नहीं मिला है। एक दिन वह मुंबई में रहने वाले अपने इसी भाई की तलाश में निकलता है। बच्चे के मुंबई पहुंचते ही कई चीजों का खुलासा होता है और यही फिल्म की कहानी है।”

फिल्म को लक्ष्यद्वीप सहित मुंबई के रेड लाइट एरिया कामाठीपुरा में असली लोगों के बीच फिल्माया गया है।

न्यजू स्त्रोत आईएएनएस

Share this story