Samachar Nama
×

बच्चा मातृभाषा को सीखने में खर्च करता है 1.5 मेगाबाइट डाटा का संग्रहण

वैज्ञानिकों ने भाषा का ज्ञान और इसके लिए संग्रहण की गई डाटा पर एक रिसर्च किया है। रिसर्च में बताया गया है कि बच्चा भाषा को पूरी तरह से सीखने के लिए 1.5 एमबी डाटा का संग्रहण मस्तिष्क में करता है।बताया गया है कि रोबोट की तुलना में मनुष्य शब्दों के मतलब को जानने में ज्यादा रूचि लेता है।
बच्चा मातृभाषा को सीखने में खर्च करता है 1.5 मेगाबाइट डाटा का संग्रहण

जयपुर। आज की जनरेशन डेटा के बारे में आसानी से जानती होगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है ​क्योंकि इस तकनीकी की दुनिया में आज का युवा ज्यादा समय डाटा को ​ही दे रहा है। यहां पर मोबाइल पर मिलने वाले डाटा के लिए बात कर रहे है। पर क्या आप जानते है कि हमारा मस्तिष्क भी डाटा के अनुसार कार्य करता है।

बच्चा मातृभाषा को सीखने में खर्च करता है 1.5 मेगाबाइट डाटा का संग्रहण

जी हां वैज्ञानिक इसके बारे में बताते है कि मनुष्य का दिमाग भी कम्प्यूटर की हार्डडिस्क के जैसे ही होता है। जिस प्रकार हार्डडिस्क में डाटा का संग्रहण होता है उसी प्रकार हमारे दिमाग में हर बात का संग्रहण डाटा के माध्यम से ही होता है। हमारे द्वारा हर नई चीज के सीखने के लिए दिमाग में कुछ डाटा का संग्रहण किया जाता है।

बच्चा मातृभाषा को सीखने में खर्च करता है 1.5 मेगाबाइट डाटा का संग्रहण

अभी हाल ही में किये गये एक शोध के बाद वैज्ञानिकों ने पाया कि एक बच्चे अपनी मातृभाषा को सीखने के लिए 1.5 मेगाबाइट डाटा को सग्रहण करता है। ये डाटा शिशुकाल से लेकर युवावस्था तक का होता है। इस प्रकार भाषा का ज्ञान होने के लिए 1.25 करोड़ बिट्स डाटा मस्तिष्क में सग्रहित होता है।

बच्चा मातृभाषा को सीखने में खर्च करता है 1.5 मेगाबाइट डाटा का संग्रहण

जब बच्चे का भाषा का पूरा ज्ञान हो जाता है तो उसके मस्तिष्क में 1.5 मेगाबाइट जितना डाटा का संग्रहण हो जाता है। इस शोध को अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने किया है। अध्ययन में यह बात भी सामने आयी है कि बड़ो की तुलना में बच्चों को भाषा का ज्ञान जल्दी हो जाता है।

बच्चा मातृभाषा को सीखने में खर्च करता है 1.5 मेगाबाइट डाटा का संग्रहण

इसे एक स्वा​भाविक गुण ही माना जा सकता है कि मनुष्य भाषा सिखने के लिए व्याकरण से ज्यादा शब्दों को अपने दिमाग में संग्रहण कर लेता है। इसमें इस बात को भी बताया गया है कि रोबोट की तुलना में मनुष्य शब्दों के मतलब को जानने में ज्यादा रूचि लेता है।

वैज्ञानिकों ने भाषा का ज्ञान और इसके लिए संग्रहण की गई डाटा पर एक रिसर्च किया है। रिसर्च में बताया गया है कि बच्चा भाषा को पूरी तरह से सीखने के लिए 1.5 एमबी डाटा का संग्रहण मस्तिष्क में करता है।बताया गया है कि रोबोट की तुलना में मनुष्य शब्दों के मतलब को जानने में ज्यादा रूचि लेता है। बच्चा मातृभाषा को सीखने में खर्च करता है 1.5 मेगाबाइट डाटा का संग्रहण

Share this story