Samachar Nama
×

Morning News Bulletin, मंगलवार 02 मार्च, डालिए एक नजर बड़ी खबरों पर !

Ghazipur border पर ‘रोटेशन नीति’ का असर, बड़े चहरे न होने पर भी जुट रहे किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानोंको तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन यहां किसानों की आमद लगातार जारी है। उनकी संख्या में कमी नहीं आने की वजह है ‘रोटेशन नीति’ जिसका असर सोमवार को नजर आया।
Morning News Bulletin, मंगलवार 02 मार्च, डालिए एक नजर बड़ी खबरों पर !

Ghazipur border पर ‘रोटेशन नीति’ का असर, बड़े चहरे न होने पर भी जुट रहे किसान

Morning News Bulletin, मंगलवार 02 मार्च, डालिए एक नजर बड़ी खबरों पर !

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानोंको तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन यहां किसानों की आमद लगातार जारी है। उनकी संख्या में कमी नहीं आने की वजह है ‘रोटेशन नीति’ जिसका असर सोमवार को नजर आया।

madhya pradesh विधानसभा में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पेश

Morning News Bulletin, मंगलवार 02 मार्च, डालिए एक नजर बड़ी खबरों पर !

मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन रोकने के लिए सरकार ने मप्र धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2021 सदन में पेश किया। इस विधेयक पर चर्चा बाद में होगी।

Mahul Choksi अब भी एंटीगुआ का नागरिक, नागरिकता बरकरार : एडवोकेट

Morning News Bulletin, मंगलवार 02 मार्च, डालिए एक नजर बड़ी खबरों पर !

भगोड़े भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने सोमवार को इन दावों का खंडन किया कि उनके मुवक्किल की नागरिकता रद्द कर दी गई है।

Kovid Vaccine प्राप्त करने के लिए कतार में 34 देश : जयशंकर

Morning News Bulletin, मंगलवार 02 मार्च, डालिए एक नजर बड़ी खबरों पर !

कोरोनोवायरस वैक्सीन- दुनिया की सबसे अधिक मांग वाली वस्तुओं में से एक- अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति के लिए एक नई मुद्रा बन गई है, जिसमें भारत को अपने प्रतिस्पर्धी चीन पर एक ‘बड़ा हाथ’ लगता है।

SLC के नए क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए मूडी

Morning News Bulletin, मंगलवार 02 मार्च, डालिए एक नजर बड़ी खबरों पर !

आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और दिग्गज कोच टॉम मूडी को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है।

Share this story