Samachar Nama
×

दूध से भी ज्यादा ताकतवर चीज़ है यह कमजोर आदमी को भी ताकतवर बना सकती है

जयपुर । आज कल का खान पान और जियावान शेली कुछ ऐसी हो चली है जिसके कारण लोगों को कमजोरी का सामना करना पड़ता है कभी शारीरिक कभी मानसिक साथ ही महिलाओं पर भी जिम्मेदारियों का बोझ इतना ज्यादा हो चला है की वह भी आज कई तरह की बीमारियों से परेशान हो रही है

जयपुर । आज कल का खान पान और जियावान शेली कुछ ऐसी हो चली है जिसके कारण लोगों को कमजोरी का सामना करना पड़ता है कभी शारीरिक कभी मानसिक साथ ही महिलाओं पर भी जिम्मेदारियों का बोझ इतना ज्यादा हो चला है की वह भी आज कई तरह की बीमारियों से परेशान हो रही है अब ऐसे में हर परेशानी के लिए भी तो डॉक्टर्स  को दिखाना अच्छी बात नही है यह भी हम मानते हैं ।

डॉक्टर्स  के झासे  में आ कर बार बार महंगी दवाओं का सेवन करना अच्छा नही है इस कारण आप अपनी जेब से तो खाली हो ही जाते हैं साथ ही आप अपने स्वास्थ्य के साथ भी बुरा कर लेते हैं उन दवाओं का बहुत ही बुरा साइड इफेक्ट कुछ समय बाद देखने को मिलता है जो की बिलकुल भी अच्छा नही होता कभी कोई और बीमारी हो जाती है कभी मोटापा बढ़ जाता है ऐसे में क्या किया जाये यह परेशानी का कारण बना हुआ है ।

आज के अंक में हम आपकी इस परेशानी का भी हल किए देते हैं आज केन अंक में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी एक जादुई चीज़ के बारे में जिसका सेवन हर तरह की कमजोरी को दूर कर इंसान को ताकतवर बना देगा क्या है वह चीज़ आइये जानते हैं इस बारे में ।

दलदल में उगने वाले सिंघाड़े  के बारे में तो आप सभी ने सुन  रखा होगा क्या आप जानते हैं की सिंघाड़े का सेवन बहुत फायदा करता है सिंघाड़े में विटामिन ई और सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस  जैसे तत्व पाये जाते हैं जो हमारी अच्छी सेहत के लिए बहुत ही जरूरी तत्व है ।

खास तौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए यह दलदल में उगने वाला फल कई तरह की बीमारियों को दूर कर ताकतवर बनाने की ताकत रखता है ।

इसका सेवन महिलाओं को श्वेत प्रदर , मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानी , उऋण इन्फेक्शन की परेशानी को दूर करने में बहुत कारगर और रामबाण इलाज़ है , साथ ही साथ यह पुरुषों के लिए भी बहुत अक्का होता है इसका सेवन कमजोर से कमजोर व्यक्ति को ताकत प्रदान कर ताकतवर बना देता है । इसके सेवन से शुगर, अल्सर, हृदय रोग जैसी बीमारियों से राहत मिलती है ।

Share this story