Samachar Nama
×

सावन के सोमवार को बनाएं खास इस आरती से

जयपुर। सावन में सोमवार का व्रत करना शुभ माना जाता है। सावन का माह भगवान शिव को बेहद प्रिय है। इसलिए इस माह में शिव की पूजा करने का विशेष लाभ मिलता है। भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग में जल से अभिषेक करें। इनकी पूजा सच्चे मन से की जाए तो जीवन के सारे
सावन के सोमवार को बनाएं खास इस आरती से

जयपुर। सावन में सोमवार का व्रत करना शुभ माना जाता है। सावन का माह भगवान शिव को बेहद प्रिय है। इसलिए इस माह में शिव की पूजा करने का विशेष लाभ मिलता है।  भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग में जल से अभिषेक करें। इनकी पूजा सच्चे मन से की जाए तो जीवन के सारे कष्ट दूर होते है। भगवान शिव उस पर प्रसन्न होकर हमेशा भक्त का साथ देते हैं।  भगवान शिव की पूजा को सफल बनाने के लिए आज करें इनकी आराधना इस आरती से।

शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो

हर हर महादेव शिव शम्भू

डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता
डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता
सब पे करता है यह भोला शंकर दया
सब को देता है ये आसरा
सब को देता है ये आसरा

इन पावन चरणों में अर्पण
आकर जो एक बार हुआ
अंत: काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

ओम नमः शिवाय नमो
हरी ओम नमः शिवाय नमो

हर हर महादेव शिव शम्भू

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब

शक्ति का दान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब

नाग, असुर, प्राणी सब पर ही
भोले का उपकार हुआ
नाग, असुर, प्राणी सब पर ही

भोले का उपकार हुआ
अंत काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

भोले शंकर की पूजा करो
ध्यान चरणों में इसके धरो

Share this story