Samachar Nama
×

Mithali Raj ने बीजापुर Naxal Attack में घायल डिप्टी कंमाडेंट को किया सलाम, जानिए क्या कहा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।हाल ही में देश के लिए आखें नम करने वाला वक्त रहा है क्योंकि बीजपुर नक्सली हमले कई जवान शहीद हो गए और घायल भी हुए । देश भर से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है। IPL
Mithali Raj ने  बीजापुर Naxal Attack में घायल डिप्टी कंमाडेंट को किया सलाम,  जानिए क्या कहा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।हाल ही में देश के लिए आखें नम करने वाला वक्त रहा है क्योंकि बीजपुर नक्सली हमले कई जवान शहीद हो गए और घायल भी हुए । देश भर से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है।

IPL के इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक, टॉप पर भारतीय

Mithali Raj ने  बीजापुर Naxal Attack में घायल डिप्टी कंमाडेंट को किया सलाम,  जानिए क्या कहा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने भी घायल हुए जवानों और अफसरों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है । मिताली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नक्सली हमले में घायल हुए सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के डिप्टी कमाडेंट संदीप द्विवेदी की एक तस्वीर शेयर की ।

IPL 2021:किस नंबर पर खेलेंगे Chris Gayle, पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच ने बताया

Mithali Raj ने  बीजापुर Naxal Attack में घायल डिप्टी कंमाडेंट को किया सलाम,  जानिए क्या कहा इसके साथ ही उन्होने लिखा कि जल्दी ठीक हो जाए हमारे ब्रेवहार्ट । बता दें कि हमले में डिप्टी कमाडेंट द्विवेदी भी जख्मी हुए हैं और उनका रायपुर में इलाज जारी है।बता दें कि बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था इस हमले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, बस्तारिया बटालियन और डीआरजी के 23 जवान शहीद हो गए थे।आपको बता दें कि मिताली राज बेहतरीन क्रिकेटर हैं।

IPL 2021 पर कोरोना का खतरा , वानखेड़े स्टेडियम में तीन सदस्य और निकले कोविड-19 पॉजिटिव

Mithali Raj ने  बीजापुर Naxal Attack में घायल डिप्टी कंमाडेंट को किया सलाम,  जानिए क्या कहा उन्होंने मार्च में खास मुकाम भी हासिल किया । वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन का आंकडा़ पूरा करने वाली भारत की पहली तो वहीं दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनी थीं। मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसेर मैच के तहत यह उपलब्धि हासि की थी। बता दें कि मिताली राज से पहले इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनए थे। मिताली राज की कामयाबी पर अब ‘शाबास मिठ्ठू’ नाम की बायोपिक फिल्म भी बन रही है।

Mithali Raj ने  बीजापुर Naxal Attack में घायल डिप्टी कंमाडेंट को किया सलाम,  जानिए क्या कहा

Mithali Raj ने  बीजापुर Naxal Attack में घायल डिप्टी कंमाडेंट को किया सलाम,  जानिए क्या कहा

Share this story