Samachar Nama
×

Mithali Raj ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीते दिन पहले ही वनडे मैच के लिए मैदान पर उतरकर मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली । मिताली लंबे वनडे करियर के मामले में दुनिया के दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या से आगे निकल गई हैं।मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबे वनडे करियर
Mithali Raj  ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद  ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीते दिन पहले ही वनडे मैच के लिए मैदान पर उतरकर मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली । मिताली लंबे वनडे करियर के मामले में दुनिया के दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या से आगे निकल गई हैं।मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबे वनडे करियर वाली क्रिकेटर बन गई हैं।

International Women’s Day 2021:इन महिला खिलाड़ियों ने चुनौतियों को पार कर दुनिया में लहराया भारत का पचरम

Mithali Raj  ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद  ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं बता दें कि 1999 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली मिताली राज क्रिकेटर का तीसरा दशक खेल रही हैं ।मिताली राज के लिए यह उपलब्धि बहुत ही खास है। गौर किया जाए तो सचिन का वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का रहा था । वहीं मिताली राज के वनडे करियर को 21 साल 254 दिन हो गए हैं।

IPL 2021:पहले ही मैच मुंबई इंडियंस से होगी टक्कर, ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंगXI

Mithali Raj  ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद  ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं सबसे लंबे वनडे करियर वाले क्रिकेटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं , जिनका करियर 21 साल 184 दिनों का रहा था । 20 साल 272 दिन के साथ जावेद मियांदाद चौथे नंबर पर और 19साल 337 दिन के साथ क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि 38 वर्षीय मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कदम रखा था।

IPL 2021 Full Schedule: पहले ही मैच में मुंबई-बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Mithali Raj  ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद  ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले मिताली राज के नाम 209 वनडे मैचों में 6 हजार 888 रन दर्ज थे, जिसमें 7 शतक और 53 अर्धशतक भी शामिल थे। बता दें कि मिताली राज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के तहत 10 टेस्ट और 89 टी 20 मैचों के तहत भी भारत का प्रतिनित्व किया है।मिताली राज आज भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों बटोरती रहती हैं। यही नहीं उन्होंने कप्तानी करते हुए भी टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया है। Mithali Raj  ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद  ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं

Share this story