Samachar Nama
×

MI vs RCB: पहले ही मैच में एक बार फिर Mumbai Indians पर मंडराया हार का खतरा, सामने आया कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के उद्घाटन मैच के तहत 9 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सामना विराट कोहली की नेतृत्व वाली आरसीबी से होने वाला है ।मुकाबले से पहले बड़ा कारण सामने आ रहा है जिसके बाद लगता है कि पहले ही मैच
MI vs RCB: पहले ही मैच में एक बार  फिर Mumbai Indians  पर  मंडराया हार का खतरा, सामने आया कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के उद्घाटन मैच के तहत 9 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सामना विराट कोहली की नेतृत्व वाली आरसीबी से होने वाला है ।मुकाबले से पहले बड़ा कारण सामने आ रहा है जिसके बाद लगता है कि पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस की हार तय है।

IPL 2021, MI vs RCB: 2008 से लेकर अब तक कौन रहा है किस पर भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

MI vs RCB: पहले ही मैच में एक बार  फिर Mumbai Indians  पर  मंडराया हार का खतरा, सामने आया कारण दरअसल पिछले 8 सीजनों के आंकड़े लिए जाए तो मुंबई इंडियंस ने सीजन का पहला मैच हर बार गंवाया है। 2013 में आरसीबी टीम के खिलाफ ही टीम का पहले मैच में हार का सिलसिला शुरु हुआ है। मुंबई को 2013 में जब आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी तब उसने खिताब जीता था । इसके बाद 2015 में जब केकेआर से हार मिली तो उसने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । यही नहीं आईपीएल 2017 में पुणे के खिलाफ पहले ही मैच में मिली हार के बाद मुंबई की टीम चैंपियन बनी ।

CSK के इन 5 खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है करियर, IPL 2021 होगा अंतिम सीजनMI vs RCB: पहले ही मैच में एक बार  फिर Mumbai Indians  पर  मंडराया हार का खतरा, सामने आया कारण आईपीएल 2019 में दिल्ली के साथ टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई को हार मिली तो उसने खिताब जीता और इसके बाद 2020 में चेन्नई से हार मिली तो उसने ट्रॉफी जीती। बता दें कि पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल में 203 मैच खेले हैं जिनमें से 118 के तहत जीत हासिल की, वहीं 81 में उसे हार मिली है। MI vs RCB: पहले ही मैच में एक बार  फिर Mumbai Indians  पर  मंडराया हार का खतरा, सामने आया कारणदूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 196 मैच खेलने के बाद 89 में जीत हासिल की और 100 में हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2021 का आगाज मुंबई इंडियंस कैसे रहती है यह देखने वाली बात रहती है। वैसे टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मुंबई और आरसीबी के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की पूरी संभावना है।MI vs RCB: पहले ही मैच में एक बार  फिर Mumbai Indians  पर  मंडराया हार का खतरा, सामने आया कारण

IPL 2021 Full Schedule: पहला मैच 9 अप्रैल को, जानिए यहां आईपीएल की सभी 8 टीमों का पूरा शेड्यूल

IPL 2021 की ख़बरों के लिए क्लिक करें

Share this story